शाजापुर
——
कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने आज महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित मिशन वात्सल्य योजना अंतर्गत जिला बाल संरक्षण समिति, वन स्टॉप सेन्टर एवं विभागीय योजनाओं की समीक्षा की।
कलेक्टर सुश्री बाफना ने आवश्यकता वाले अधिक से अधिक बच्चों को लाभ दिलवाने के सम्बन्ध में निर्देश दिए। साथ ही कलेक्टर ने चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 में प्राप्त होने शिकायतों का समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश भी दिये।
वन स्टॉप सेंटर प्रशासक श्रीमती नेहा जायसवाल ने प्राप्त प्रकरणों के संबंध में जानकारी दी। एवं कलेक्टर सुश्री बाफना ने लंबित प्रकरणों का निराकरण करने, सेंटर पर आने वाली महिलाओं को उचित सुविधा एवं परामर्श प्रदान करने के निर्देश दिए। महिला एवं बाल विभाग द्वारा संचालित लाड़ली लक्ष्मी योजना एवं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में आने वाली पेंडेंसी का समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश भी कलेक्टर ने दिए। इस दौरान आंगनवाड़ी केन्द्रो में प्रदाय की जाने वाली सेवाओं की समीक्षा भी की गई।
कलेक्टर ने आंगनवाड़ी केन्द्रों पर संचालित ई.सी.सी.ई गतिविधियों के सक्रिय क्रियान्वयन के लिए निर्देशित किया। साथ ही ई.सी.सी.ई गतिविधि में उपयोग की जाने वाली सामग्री त्वरित उपलब्ध करवाने के भी निर्देश दिए।
इस अवसर पर बाल कल्याण समिति अध्यक्ष श्री नवीन वर्मा द्वारा माह नवंबर 2024 से अब तक प्राप्त प्रकरणों एवं लंबित प्रकरणों के सम्बन्ध में जानकारी दी।
महिला एवं बाल विकास विभाग प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री नीलम चौहान ने चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 में आने वाली शिकायतों एवं उनके निराकरण की जानकारी देते हुए बच्चों से सम्बंधित संवेदनशील विषयों पर चर्चा की। इस दौरान जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा जिले में चलाई जा रही योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी दी गई।
इस अवसर पर जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री फारूक अहमद सिद्धीकी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
Department Of Women Child Development, Madhya Pradesh
Jansampark Madhya Pradesh
#MadhyaPradesh
#shajapur
#शाजापुर