शाजापुर
——
कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने आज नगरीय निकायों के लिए किये जा रहे स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। कलेक्टर ने समीक्षा में नगरीय निकायों को सेगरीगेशन का कार्य बढ़ाने, नगरीय क्षेत्रों के कचरा पाईंट कम करने, कचरा निष्पादन में होने वाले व्यय की प्रतिपूर्ति करने के लिए आर्थिक गतिविधियां शुरू करने, एसटीपी से निकलने वाले पानी का सदुपयोग करने के निर्देश दिये। जिले में अमानक पॉलिथीन विक्रय करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिये।
स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए की जाने वाली तैयारियों के संबंध में उज्जैन संभाग के लिए नियुक्त अशासकीय संस्था के प्रतिनिधि डॉ. हिमांशु शुक्ला एवं सुबोध कर्निक ने सुझाव दिये।
इस अवसर पर पीओ डूडा डिप्टी कलेक्टर श्री राजकुमार हलदर, सीएमओ शुजालपुर श्री राजेश सक्सेना, शाजापुर डॉ. मधु सक्सेना, मक्सी श्री अशफाक खान, अकोदिया श्री राजेश सेन सहित नगरीय निकायों के अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
Swachh Bharat Mission, India
Department of Urban Development & Housing MP
Jansampark Madhya Pradesh
#SwachhBharatMissionUrban
#SwachhBharat
#cleancity
#MadhyaPradesh
#shajapur
#शाजापुर