सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में कलेक्टर ने ट्रॉफिक लाईट बंद होने पर कड़ी आपत्ति जताई

शाजापुर
—–
कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने नगर में सुव्यवस्थित यातायात के लिए लगाई गई ट्राफिक लाईट बंद होने पर कड़ी आपत्ति लेते हुए नगर पालिका सीएमओ को निर्देश दिये कि अविलंब ट्रॉफिक लाईट की मरम्मत कर चालु कराएं। कलेक्टर सुश्री बाफना ने उक्त निर्देश आज सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दिये। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह राजपूत, सहायक कलेक्टर श्री शिवम यादव एवं जिला पंचायत सीईओ श्री संतोष टैगोर भी उपस्थित थे।

बैठक में सर्वप्रथम लोक निर्माण कार्यपालन यंत्री श्री एमएस डेहरिया ने विगत बैठक में लिये गये निर्णयों के पालन एवं प्रतिवेदन से अवगत कराया। कलेक्टर ने बैठक में पुराने एबी रोड पर यातायात में बाधक बनने वाले अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिये। साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों, अनफिट वाहनों आदि पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने शुजालपुर में एनएचएआई द्वारा निर्मित किये जा रहे बायपास की तकनीकी जाँच के लिए लोक निर्माण विभाग एवं पुलिस विभाग के अधिकारी को निरीक्षण करने के निर्देश भी दिये। साथ ही आने वाले सिंहस्थ को देखते हुए निर्माण कार्यों के प्रस्ताव तैयार करने के लिए भी कलेक्टर ने संबधित विभागों से कहा। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना महाप्रबंधक को ग्रामीण क्षेत्रों के सड़कों के गढ्डे ठीक कराने के निर्देश दिये। इस मौके पर एनएचएआई के बायपास करेड़ी नाका पर बने ब्लैक स्पॉट को ठीक करने के लिए किये जाने वाले उपायों की समीक्षा की गई।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री सड़क महाप्रबंधक श्री नीलेश तिवारी, अधीक्षण यंत्री विद्युत वितरण कंपनी श्री एसएन वर्मा, सहायक महाप्रबंधक सड़क विकास प्राधिकरण, श्री अभिषेक गोखरू, जिला आपूर्ति अधिकारी सुश्री अंजु मरावी, एनएचएआई क्षेत्र इंजीनियर श्री आकश सिंह, सीएमओ डॉ. मधु सक्सेना, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री टीसी पंवार, जिला परिवहन अधिकारी श्री राकेश भूरिया, सहायक संचालक शिक्षा श्री पुष्पेन्द्र सस्तिया, ट्रॉफिक थाना प्रभारी श्री सौरभ शुक्ला सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

#roadsafety
#MadhyaPradesh
#collectorshajapur
#shajapur
#शाजापुर

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

US के आदेश के बाद हुआ सीजफायर… BJP विधायक का बड़ा बयान     |     ‘दर्द से चिल्ला रहा था पोता, उल्टियां कर रहा था…’ दादा को बताया-चूहा मारने वाली गोली खाई, मौत     |     इंदौर में दोहराई गई फिल्म दृश्यम वाली कहानी, युवक ने दोस्त की कैसे की हत्या?     |     कुएं में गिरे 75 साल के बुजुर्ग, 10 घंटे तक अंदर ही रहे; SDERF ने सुरक्षित निकाला     |     भोपाल: जहर खिलाया, 2 दिन कंटेनर में बंद रखा, फिर जला दिया शव… पिता से बदला लेने के लिए महिला ने मासूम की कर दी हत्या     |     पाकिस्तानी सेना के पक्ष में शेयर किया Video, 4 दिन बाद ही महिला टीचर पर हो गई ये कार्रवाई     |     चूल्हे पर टेस्टी चाय कैसे बनाएं? बाबा बागेश्वर से सीखिए नायाब तरीका     |     व्यापम घोटाले में 11 दोषी करार, CBI की विशेष अदालत ने 3 साल की कैद और 16 हजार का लगाया जुर्माना     |     सिगरेट उधार नहीं दी तो आपे से बाहर हुआ दबंग, पनवाड़ी की दुकान पर चला दीं 15 गोलियां फिर…     |     हाथों में तख्ती ली, फिर कर दी ये मांग… लव जिहाद के खिलाफ महिलाओं ने खोला मोर्चा     |