शाजापुर
—–
कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने नगर में सुव्यवस्थित यातायात के लिए लगाई गई ट्राफिक लाईट बंद होने पर कड़ी आपत्ति लेते हुए नगर पालिका सीएमओ को निर्देश दिये कि अविलंब ट्रॉफिक लाईट की मरम्मत कर चालु कराएं। कलेक्टर सुश्री बाफना ने उक्त निर्देश आज सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दिये। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह राजपूत, सहायक कलेक्टर श्री शिवम यादव एवं जिला पंचायत सीईओ श्री संतोष टैगोर भी उपस्थित थे।
बैठक में सर्वप्रथम लोक निर्माण कार्यपालन यंत्री श्री एमएस डेहरिया ने विगत बैठक में लिये गये निर्णयों के पालन एवं प्रतिवेदन से अवगत कराया। कलेक्टर ने बैठक में पुराने एबी रोड पर यातायात में बाधक बनने वाले अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिये। साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों, अनफिट वाहनों आदि पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने शुजालपुर में एनएचएआई द्वारा निर्मित किये जा रहे बायपास की तकनीकी जाँच के लिए लोक निर्माण विभाग एवं पुलिस विभाग के अधिकारी को निरीक्षण करने के निर्देश भी दिये। साथ ही आने वाले सिंहस्थ को देखते हुए निर्माण कार्यों के प्रस्ताव तैयार करने के लिए भी कलेक्टर ने संबधित विभागों से कहा। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना महाप्रबंधक को ग्रामीण क्षेत्रों के सड़कों के गढ्डे ठीक कराने के निर्देश दिये। इस मौके पर एनएचएआई के बायपास करेड़ी नाका पर बने ब्लैक स्पॉट को ठीक करने के लिए किये जाने वाले उपायों की समीक्षा की गई।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री सड़क महाप्रबंधक श्री नीलेश तिवारी, अधीक्षण यंत्री विद्युत वितरण कंपनी श्री एसएन वर्मा, सहायक महाप्रबंधक सड़क विकास प्राधिकरण, श्री अभिषेक गोखरू, जिला आपूर्ति अधिकारी सुश्री अंजु मरावी, एनएचएआई क्षेत्र इंजीनियर श्री आकश सिंह, सीएमओ डॉ. मधु सक्सेना, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री टीसी पंवार, जिला परिवहन अधिकारी श्री राकेश भूरिया, सहायक संचालक शिक्षा श्री पुष्पेन्द्र सस्तिया, ट्रॉफिक थाना प्रभारी श्री सौरभ शुक्ला सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
#roadsafety
#MadhyaPradesh
#collectorshajapur
#shajapur
#शाजापुर