कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए सदस्यगण सहयोग करें- कलेक्टर सुश्री बाफना ने कहा —- ➡️ शांति समिति की बैठक‍ संपन्न

शाजापुर

आने वाले त्यौहारों को देखते हुए आज कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना एवं पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह राजपूत की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई।

बैठक में कलेक्टर सुश्री बाफना ने कहा कि आने वाले त्यौहारों के दौरान कानून एवं व्यवस्था की स्थिति ठीक रखने एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्यौहार मनाने में शांति समिति के सदस्य सहयोग करें। कलेक्टर ने कहा कि त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए नगर पालिका साफ-सफाई की व्यवस्था अच्छी रखे। विद्युत वितरण कंपनी त्यौहारों की अवधि में निर्बाध विद्युत प्रदाय जारी रखें। साथ ही विद्युत विभाग क्षेत्र का सतत निरीक्षण करें और देखें कि होली का दहन का स्थान बिजली के तार के नीचें तो नहीं है। सभी आयोजकों को बिजली के तार के नीचे होली का दहन नहीं करने के लिए प्रोत्साहित करें। नगरपालिका फायरब्रिगेड का इंतजाम रखें। राजराजेश्वरी माता के मेले के आयोजन को देखते हुए कलेक्टर ने मेले में आने वाले झूलों के सत्यापन करने के लिए भी कहा। साथ ही मेले में निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाने के निर्देश दिये।

कलेक्टर ने कहा कि डीजे एवं लाउडस्पीकर की ध्वनि को नियंत्रित स्तर पर चलाएं। डीजे की तेज ध्वनि से स्वास्थ्य पर विपरित असर पड़ रहा है, जिससे हाल ही में ऐसी कई दुर्घटनाएं सामने भी आई है। उन्होंने सभी से अपील की कि कानून एवं व्यवस्था की स्थिति नगर में अच्छी बनी रहे।

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री राजपूत ने कहा कि होली का स्थापना ऐसे स्थान पर नहीं करें, जहां से यातायात अवरूद्ध हो रहा हो और होलिका के ऊपर बिजली के तार हो। होली का त्यौहार शांति एवं उत्साह के साथ हंसी-खुशी के वातावरण में मनाएं। रंग डालने के लिए किसी पर भी जोर-जबरदस्ती नहीं करें। ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग नियंत्रण में करें। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने आने वाले त्यौहारों के लिए सभी को शुभकामनाएं भी दी।

इस अवसर पर नगरपालिका उपाध्यक्ष श्री संतोष जोशी, श्री आशीष नागर, श्री मनीष सोनी, श्री तुलसीराम भावासार, श्री रामचन्द्र भावसार आदि ने हिन्दु त्यौहारों की विस्तार से जानकारी दी। वही काजी श्री एहसानउल्लाह, नायब काजी श्री रहमतउल्लाह, श्री सलीम ठेकेदार सहित अन्य वक्ताओं ने मुस्लिम त्यौहारों के बारे में बताया। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री टीएस बघेल ने भी संबोधित किया।

बैठक में सहायक कलेक्टर श्री शिवम यादव, जिला पंचायत सीईओ श्री संतोष टैगोर, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री गोपाल सिंह चौहान व श्री टीसी पंवार, सीएमएचओ डॉ. अजय साल्विया, कार्यपालन यंत्री लोकनिर्माण श्री एमएस डेहरिया, सीएमओ नगरपालिका शाजापुर डॉ. मधु सक्सेना सहित अन्य अधिकारीगण एवं शांति समिति के सदस्यगण भी उपस्थित थे।

CM Madhya Pradesh
Home Department of Madhya Pradesh
Jansampark Madhya Pradesh

#festivals
#MadhyaPradesh
#collectorshajapur
#shajapur
#शाजापुर

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

US के आदेश के बाद हुआ सीजफायर… BJP विधायक का बड़ा बयान     |     ‘दर्द से चिल्ला रहा था पोता, उल्टियां कर रहा था…’ दादा को बताया-चूहा मारने वाली गोली खाई, मौत     |     इंदौर में दोहराई गई फिल्म दृश्यम वाली कहानी, युवक ने दोस्त की कैसे की हत्या?     |     कुएं में गिरे 75 साल के बुजुर्ग, 10 घंटे तक अंदर ही रहे; SDERF ने सुरक्षित निकाला     |     भोपाल: जहर खिलाया, 2 दिन कंटेनर में बंद रखा, फिर जला दिया शव… पिता से बदला लेने के लिए महिला ने मासूम की कर दी हत्या     |     पाकिस्तानी सेना के पक्ष में शेयर किया Video, 4 दिन बाद ही महिला टीचर पर हो गई ये कार्रवाई     |     चूल्हे पर टेस्टी चाय कैसे बनाएं? बाबा बागेश्वर से सीखिए नायाब तरीका     |     व्यापम घोटाले में 11 दोषी करार, CBI की विशेष अदालत ने 3 साल की कैद और 16 हजार का लगाया जुर्माना     |     सिगरेट उधार नहीं दी तो आपे से बाहर हुआ दबंग, पनवाड़ी की दुकान पर चला दीं 15 गोलियां फिर…     |     हाथों में तख्ती ली, फिर कर दी ये मांग… लव जिहाद के खिलाफ महिलाओं ने खोला मोर्चा     |