‘छावा’ ने की ‘पुष्पा 2’ की बराबरी, विकी कौशल के सामने सनी देओल-रणबीर कपूर सब ढेर

‘छावा’ के जरिए विकी कौशल ने इतिहास रच दिया है. ये उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है. 10 दिनों में इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 334.51 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. 300 करोड़ के आंकड़े को पार करने वाली ये विकी कौशल की पहली फिल्म है. फिल्म ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. एक रिकॉर्ड में तो इसने अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ की बराबरी कर ली है.

सनी देओल की ‘गदर 2’ से लेकर रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ और शाहरुख खान की ‘जवान’ तक, इंडियन सिनेमा की कई ऐसी फिल्में हैं, जिन्होंने अपनी बंपर कमाई से हर किसी को हैरान करके रख दिया था. हालांकि, हम जिस रिकॉर्ड की बात कर रहे हैं उसमें ये फिल्में लिस्ट से बाहर हैं.

100 करोड़ के आंकड़े को किया पार

वो रिकॉर्ड है दूसरे वीकेंड पर भी 100 करोड़ के आंकड़े को पार करने का. और इस रिकॉर्ड में सिर्फ दो ही फिल्में शामिल हैं. पहली है अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ और दूसरी है विकी की ‘छावा’. यहां सिर्फ हिन्दी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात हो रही है, क्योंकि ‘छावा’ सिर्फ हिन्दी भाषा में रिलीज हुई है.

दूसरे वीकेंड (शुक्रवार-रविवार) पर ‘छावा’ ने 109.23 करोड़ रुपये की कमाई की है. वहीं ‘पुष्पा 2’ ने हिन्दी में 128 करोड़ रुपये अपने नाम किए थे. इन दोनों के अलावा अब तक कोई भी फिल्म हिन्दी में दूसरे वीकेंड पर 100 करोड़ के आंकड़े को पार नहीं कर पाई है. आप नीचे कुछ बड़ी फिल्में के दूसरे वीकेंड के कमाई के आंकड़े देख सकते हैं.

दूसरे वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में

फिल्म दूसरे वीकेंड कमाई (हिन्दी)
पुष्पा 2 (हिन्दी) 128 करोड़
छावा 109.23 करोड़
स्त्री 2 93.85 करोड़
गदर 2 90.47 करोड़
एनिमल 87.56 करोड़
जवान 82.46 करोड़
बाहुबली 2 (हिन्दी) 80.75 करोड़
दंगल 73.70 करोड़
कश्मीर फाइल्स 70.15 करोड़
पठान 63.50 करोड़
संजू 62.97 करोड़
बजरंगी भाईजान 56.10 करोड़
द केरल स्टोरी 55.60 करोड़
केजीएफ 2 (हिन्दी) 52.49 करोड़

फिल्म क्रिटिक्स और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श द्वारा शेयर किए इस आंकड़े के अनुसार आप देख सकते हैं कि ‘पुष्पा 2’ और ‘छावा’ ही दो ऐसी फिल्में हैं, जिन्होंने दूसरी वीकेंड पर 100 करोड़ के आंकड़े को पार किया है. इस मामले में रणबीर कपूर की ‘एनिमल’, शाहरुख खान की ‘पठान’ और ‘जवान’, श्रद्धा कपूर की ‘स्त्री 2’, सनी देओल की ‘गदर 2’ सब पीछे हैं.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

कलेक्टर की अध्यक्षता में समय-सीमा बैठक आयोजित, राजस्व वसूली में लापरवाही पर सख्त नाराजगी, बच्चों की किताबें अब उचित दरों पर, बैठक।में कलेक्टर ने दिए पुस्तक मेला लगाने के निर्देश     |     गुना – मुख्‍यमंत्री कल्‍याणी विवाह सहायता प्रोत्‍साहन योजनांतर्गत कलेक्‍टर द्वारा 03 प्रकरणों में 06 लाख रूपये की राशि की गई स्‍वीकृत     |     गेहूं उपार्जन केन्‍द्रों पर सभी आवश्‍यक व्‍यवस्‍थाएं सुनिश्चित हों ज्‍यादा से ज्‍यादा किसानों के पंजीयन कराए जाएं – कलेक्‍टर     |     पौधरोपण के लिए अभी से तैयारी करें – कलेक्टर सुश्री बाफना ने समयसीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में निर्देश दिये     |     सत्यापन का कार्य युद्ध स्तर पर पूरा कराएं – कलेक्टर सुश्री बाफना ने समर्थन मूल्य पर गेंहू उपार्जन की समीक्षा में कहा     |     शाजापुर कलेक्ट्रेट में 15 सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों को पीपीओ का वितरण     |     थाना सलसलाई पुलिस को मिली बडी सफलता,टायर चोरी करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर 1 लाख 19 हजार रूपये के 7 ट्रक के टायर मय वाहन के किए जप्त     |     अकोदिया पुलिस की सफलता,चोरी गया एक कुंटल लहसुन बरामद कर आरोपी को किया गिरफ्तार     |     शासकीय महाविद्यालय मक्सी में रोजगारोन्मुखी अल्पावधि प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह     |     शुभ मुहूर्त में मक्सी में समर्थन मूल्य की गेहूं खरीदी शुरू, भाजपा जिला अध्यक्ष ने किया कांटा पूजन     |