कलेक्टर सुश्री बाफना ने कालापीपल क्षेत्र का किया भ्रमण, कार्यो की स्तिथि देखी,प्रसंसा भी की

शाजापुर/कालापीपल..
कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने आज ग्राम मोहम्मदखेड़ा, राणोगंज, अरन्याकलां, अरनियाखुर्द, पोचानेर, जाबडिया भील, पासीसर, भरदी, कालापीपल गांव, रामपुरा, बेहरावल का भ्रमण कर विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया।

कलेक्टर सुश्री बाफना ने ग्राम मोहम्मदखेड़ा, राणोगंज, अरन्याकलां, जाबडिया भील पिपलोदा, रामपुरा एवं बेहरावल में फार्मर रजिस्ट्री एवं आरओआर ईकेवायसी के कार्यों का निरीक्षण करते हुए संबंधित पटवारियों को समय पर कार्य पूरा करने के निर्देश दिये। साथ ही कलेक्टर ने कहा कि जिन किसानों की फार्मर रजिस्ट्री लंबित है, उनसे व्यक्तिगत जाकर संपर्क करें। कलेक्टर ने ग्राम पंचायत सचिव एवं जीआरएस को निर्देश दिये कि वे ईकेवायसी का कार्य तत्काल पूरा कराएं। कलेक्टर सुश्री बाफना ने फार्मर रजिस्ट्री में 30-40 प्रतिशत कार्य करने वाले पटवारियों को फार्मर रजिस्ट्री के कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिये।

साथ ही उन्होंने आयुष्मान कार्ड बनाने के भी निर्देश दिये। कलेक्टर ने ग्राम पंचायत सरपंचों से कहा कि पंचायत प्रगति पत्रक का प्रदर्शन पंचायत भवन में करें। साथ ही ग्राम पंचायत में स्वीकृत एवं प्रतिक्षारत हितग्राहियों की प्रधानमंत्री आवास की सूची का भी प्रदर्शन करें। इस दौरान कलेक्टर सुश्री बाफना ने ग्रामीणों से पेयजल की स्थिति एवं ग्राम की समस्याओं की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने जनपद पंचायत सीईओ से प्रस्तावित जलसंरक्षण कार्यों की जानकारी प्राप्त कर ज्यादा से ज्यादा जल संरक्षण के कार्यों को करने के निर्देश दिये।

इसके पश्चात कलेक्टर सुश्री बाफना ने आज ग्राम अरन्याकलां में गोपाल गौशाला का निरीक्षण किया। कलेक्टर सुश्री बाफना ने निर्माण कार्य कराने के निर्देश जिला पंचायत सीईओ को दिये। इसी तरह कलेक्टर ने ग्राम भरदी में गौशाला का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां अपूर्ण गौशाला निर्माण कार्य को 20 दिवस में पूर्ण करने के निर्देश निर्माण ऐजेंसी, सरपंच, सचिव को दिये। कलेक्टर ने ग्राम पासीसर में डगआउट का भी निरीक्षण किया।
———

किताब घर जंक्शन का निरीक्षण
———
कलेक्टर सुश्री बाफना ने कालापीपल गांव में किताब घर जंक्शन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अध्ययन कर रहे बच्चों से चर्चा कर की जा रही प्रतियोगिता परीक्षाओं की जानकारी प्राप्त की। भ्रमण के दौरान कलेक्टर सुश्री बाफना ने कालापीपल गांव में शासकीय निकुंज नर्सरी का निरीक्षण किया। उन्होंने जिला पंचायत सीईओ को निर्देश दिये कि सभी ग्राम पंचायतो को निर्देशित करें कि पौधरोपण के लिए पौधे यहां की नर्सरी से ही खरीदें। इस नर्सरी में पर्याप्त संख्या में पौधे उपलब्ध हैं।
——–

एफएलएन गतिविधि का निरीक्षण
——–
ग्राम जाबड़िया भील में एफएलएन के कार्य के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने कक्षा दूसरी एवं तीसरी के बच्चों से जोड़-घटाव कराएं और पुस्तकों में कहानियां पढ़वाकर गुणवत्ता का परीक्षण किया। बच्चों द्वारा रूची अनुसार पुस्तकों में कहानी पढ़ी गई तथा बोर्ड पर दिये गये जोड़ के सवालों को सही-सही हल किया गया, इस पर कलेक्टर ने ताली बजाकर बच्चों को प्रोत्साहित किया तथा प्राथमिक विद्यालय जाबड़िया भील के शिक्षक श्री कैलाश नारायण परमार की प्रशंसा की तथा उन्हें प्रशस्ति पत्र देने के निर्देश भी संबंधित अधिकारी को दिये।

इस दौरान कलेक्टर सुश्री बाफना ने ग्राम पोचानेर में निर्माणाधीन सीएम राईज विद्यालय का भी निरीक्षण कर संबंधित ठेकेदार को आवश्यक निर्देश भी दिये। भ्रमण के दौरान कलेक्टर सुश्री बाफना ने अरनियाखुर्द से बिसनखेड़ी मार्ग पर पुल निर्माण कार्य का निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारी को आवश्यक निर्देश भी दिये।

इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी शुजालपुर श्रीमती अर्चना कुमारी, जिला पंचायत सीईओ श्री संतोष टैगोर, जनपद पंचायत सीईओ कालापीपल शुजालपुर श्रीमती रूषाली पोरस, जनपद पंचायत कालापीपल सीईओ श्री डीआरएस राणा, डिप्टी कलेक्टर सुश्री नेहा गंगारे तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

CM Madhya Pradesh
Jansampark Madhya Pradesh
Panchayat, Rural Development and Social Welfare Department of Madhya Pradesh

#madhyapradesh
#collectorshajapur
#shajapur
#शाजापुर

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

बुर्का पहनकर मुस्लिम प्रेमी के साथ कोर्ट मैरिज करने पहुंची हिंदू लड़की, धर्म का पता लगते ही वकीलों का फूटा गुस्सा…लड़के की जमकर की धुनाई     |     फीस नहीं भरी तो स्कूल प्रबंधन ने रोकी बेटियों की परीक्षा, ढाई घंटे तक स्कूल के बाहर खड़े रखा     |     ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियां शानदार, 15 देश के 500 प्रवासी भारतीय होंगे शामिल     |     ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों का CM Mohan Yadav ने लिया जायजा     |     जमानत पर रिहा आसाराम उड़ा रहा सुप्रीम कोर्ट के आदेश की धज्जियां! इंदौर में सत्संग में प्रवचन करता आया नजर, जुट रहे हजारों अनुयायी     |     टूटी सीट के लिए एयर इंडिया ने शिवराज चौहान से मांगी माफी, कहा- भविष्य में ऐसा नहीं करेंगे     |     रतलाम में थाने के अंदर युवक ने खुद को लगाई आग, मचा हड़कंप     |     CM मोहन के नेतृत्व में मध्य प्रदेश गढ़ रहा औद्योगिक विकास के नए प्रतिमान     |     CM मोहन यादव के नेतृत्व में MP बन रहा है ग्लोबल स्टार्ट-अप हब     |     PM मोदी कल MP में 218 करोड़ से बनने वाले कैंसर अस्पताल का करेंगे भूमिपूजन, मरीजों को मिलेगा मुफ्त इलाज     |