शुजालपुर विधानसभा क्षेत्र में 6 करोड़ 19 लाख रूपये लागत से निर्मित होने वाली तीन सड़कों का भूमिपूजन

गांवों में मूलभूत सुविधाओं का विस्तार कर विकसित बनाएंगे – मंत्री श्री परमार
—-
➡️

गांवों में मूलभूत सुविधाओं का विस्तार कर एवं मुख्य मार्गों से जोड़कर विकसित किया जायेगा। यह बात प्रदेश के उच्‍च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री श्री Inder Singh Parmar ने आज #शाजापुर जिले की शुजालपुर विधानसभा क्षेत्र में 6 करोड़ 19 लाख 51 हजार रूपये लागत से निर्मित होने वाली तीन सड़कों के भूमिपूजन के अवसर पर आयोजित हुए समारोह को संबोधित करते हुए कही। मंत्री श्री परमार ने आज ग्राम नितरड़ी में नितरड़ी से पलसावद मार्ग लंबाई 2.50 किलोमीटर लागत 288.39 लाख रूपये, ग्राम बोलाई से आनंदनगर खेड़ा मार्ग लंबाई 1.50 किलोमीटर लागत 204.64 लाख रूपये तथा ग्राम मिसरखेड़ी में मुख्य सड़क से मिसरखेड़ी तक मार्ग लंबाई 800 मीटर लागत 126.48 लाख रूपये की सड़कों का भूमिपूजन किया।

समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री श्री परमार ने कहा कि ग्रामों को सड़क पानी एवं बिजली की सुविधा मिले तो ग्राम विकास की ओर अग्रसर होंगे। ग्राम से ग्राम को जोड़ने के लिए लगातार सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शुजालपुर विधानसभा क्षेत्र में जितने भी कार्यों का भूमिपूजन हुआ है, उनका निर्माण शीघ्र पूर्ण होगा। उन्होंने बताया कि अब तक 22 सड़कों के निर्माण का भूमिपूजन किया जा चुका है, जिन्हें वर्षा ऋतु के पूर्व पूर्ण करा लिया जायेगा। शुजालपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी ग्रामों में विकास के कार्य कराए जायेंगे, जिससे कि आमजन को सार्वजनिक कार्यक्रमों आदि के आयोजनों में सुविधा मिलेगी। ग्राम पंचायतों से मंत्री श्री परमार ने कहा कि ग्रामों में विकास के कार्य बिना किसी भेदभाव के पूरे कराएं। ग्रामीणों से कहा कि गांवों को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी केवल शासन या ग्राम पंचायत की नहीं है, इसमें आमजन की भागीदारी आवश्यक है। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वे प्लास्टिक का उपयोग पूर्ण रूप से बंद करें, अपनी रसोई से प्लास्टिक को बाहर करें। प्लास्टिक के कारण कैंसर जैसी कई घातक बीमारियां हो रही है। मंत्री श्री परमार ने कहा कि क्षेत्र में भूमिगत जल स्तर नीचे जाने के कारण पानी का संकट उत्पन्न होता है, इसे दूर करने के लिए जितनी भी पुलियाएं स्वीकृत की जा रही है, उनमें स्टॉप डेम का प्रावधान किया जा रहा है। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वे भी वर्षा के दौरान छोटे-छोटे बंधान बनाकर पानी को बचाएं, ताकि भूमिगत जल स्तर में वृद्धि हो और बारह महीने पानी उपलब्ध हो। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि खेती में रासायनिक उर्वरकों एवं दवाईयों का उपयोग बंद करें या कम से कम करें। घरों में गौवंश का पालन करें और गोबर से जैविक खाद बनाकर खेतों में उपयोग में लाएं। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार प्राचीन चिकित्सा पद्धति आयुर्वेद को बढ़ावा दे रही है। प्रदेश में 11 आयुर्वेदिक महाविद्यालय खोले जा रहे हैं, जिसमें शुजालपुर में भी एक महाविद्यालय खोला जायेगा।

वर्ष 2047 में भारत में देश कैसा हो, इसके लिए ग्रामीण अपने क्षेत्र के लिए विजन डॉक्यूमेंट भी बनाएं। इस विजन डॉक्यूमेंट में क्षेत्रीय विकास कार्यों का समावेश हो। क्षेत्र के विकास के लिए पंचायतों को सक्रियता के साथ काम करना होगा।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हेमराज सिंह सिसोदिया ने संबोधित करते हुए कहा कि मंत्री श्री परमार क्षेत्र के विकास के लिए सतत कार्य कर रहे हैं। गांव-गांव में सड़कों का जाल बिछ रहा है।

इस अवसर पर श्री अशोक नायक, जिला पंचायत सदस्य श्री जगदीश फौजी, श्री योगेन्द्र सिंह जादोन बंटी बना, श्री अरविन्द परमार, श्री रामचन्द्र पाटोदिया, श्री रामचन्द्र परमार, श्री श्रवण परमार, श्री बिहारीलाल परमार, श्री संतोष मेवाड़ा, श्री शिव वर्मा, श्री सूरजसिंह सिसोदिया, श्री नरेन्द्र गोआ, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण श्री एमएस डेहरिया, अनुविभागीय अधिकारी लोकनिर्माण श्री हर्षवर्धन सिंह मुवेल सहित आसपास क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

CM Madhya Pradesh
Department of Higher Education, Madhya Pradesh
Directorate of Technical Education, Madhya Pradesh
Department of Ayush, Madhya Pradesh
Jansampark Madhya Pradesh

#CMMadhyaPradesh
#madhyapradesh
#shajapur
#shujalpur
#शाजापुर

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

US के आदेश के बाद हुआ सीजफायर… BJP विधायक का बड़ा बयान     |     ‘दर्द से चिल्ला रहा था पोता, उल्टियां कर रहा था…’ दादा को बताया-चूहा मारने वाली गोली खाई, मौत     |     इंदौर में दोहराई गई फिल्म दृश्यम वाली कहानी, युवक ने दोस्त की कैसे की हत्या?     |     कुएं में गिरे 75 साल के बुजुर्ग, 10 घंटे तक अंदर ही रहे; SDERF ने सुरक्षित निकाला     |     भोपाल: जहर खिलाया, 2 दिन कंटेनर में बंद रखा, फिर जला दिया शव… पिता से बदला लेने के लिए महिला ने मासूम की कर दी हत्या     |     पाकिस्तानी सेना के पक्ष में शेयर किया Video, 4 दिन बाद ही महिला टीचर पर हो गई ये कार्रवाई     |     चूल्हे पर टेस्टी चाय कैसे बनाएं? बाबा बागेश्वर से सीखिए नायाब तरीका     |     व्यापम घोटाले में 11 दोषी करार, CBI की विशेष अदालत ने 3 साल की कैद और 16 हजार का लगाया जुर्माना     |     सिगरेट उधार नहीं दी तो आपे से बाहर हुआ दबंग, पनवाड़ी की दुकान पर चला दीं 15 गोलियां फिर…     |     हाथों में तख्ती ली, फिर कर दी ये मांग… लव जिहाद के खिलाफ महिलाओं ने खोला मोर्चा     |