*मक्सी* प्रदेश सरकार के आदेश एवम निर्णय अनुसार लोकतंत्र की स्थापना एवम रक्षार्थ जिन्होंने संघर्ष किया ऐसे लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान उनके घर जाकर किया गया।
गर्व का विषय है कि आजादी की 74 वी वर्षगाठ पर हमारे बीच ऐसे लोकतंत्र सेनानी मौजूद है जिन्होंने आजादी की रक्षार्थ संघर्ष कर लोकतंत्र स्थापित करने में अपनी भूमिका निभाई ओर लोकतन्त्र को ओर मजबूत किया।
ऐसे ही प्रजातंत्र की रक्षार्थ जेल यात्रा करने वाले संघर्षशील नेता मक्सी नगर में स्टेशन रोड पर स्थित निवास रत शाजापुर जिले के *लोकतंत्र सेनानी जिला अध्यक्ष श्री गोवर्धनलाल गुप्ता* को उनके निवास पर जाकर तिलक लगा फूल माला पहनाकर शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर नायब तहसीलदार श्री संदीप ईवने जी के साथ मक्सी के पटवारी श्री भगवान सिंह गुर्जर,तहसील कर्मचारी श्री शब्बीर खान,श्री लियाकत खान आदि झोंकऱ के पटवारी श्री मदनलाल पंवार तथा नगर परिषद मक्सी से श्री राजेश शर्मा,श्री शिवप्रसाद शर्मा,श्री कमल भड़ाना,श्री संजय शर्मा,श्री सुरेश राव आदि ने उपस्थित होकर सम्मान किया।
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :