शाजापुर
—–
कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना द्वारा जिला ई-गवर्नेस प्रबंधक (DeGM) श्री बीरम सिंह सौंधिया को शाजापुर जिला अंतर्गत जिला स्तर पर मुख्य सूचना सुरक्षा अधिकारी (CISO) के रूप में नियुक्त किया गया है।
उल्लेखनीय है कि वर्तमान में म.प्र. शासन अंतर्गत समस्त विभागों के स्तर पर तथा उनके अधीनस्थ संचालित विभागीय कार्यालयों, मुख्यालयों, संचालनालयों एवं सम्बंधित संस्थाओं व संगठनों में मुख्य सूचना सुरक्षा अधिकारी (CISO) नियुक्त किये गये है। इस अनुक्रम में साइबर सुरक्षा के बढ़ते महत्व को ध्यान में रखते हुए समस्त जिलो में डिजिटल संचालन एवं सेवाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जिला ई-गवर्नेस प्रबंधक (DeGM) को जिला स्तर पर मुख्य सूचना सुरक्षा अधिकारी (CISO) के रूप में नियुक्त किया गया है।
#madhyapradesh
#collectorshajapur
#shajapur
#JansamparkMP