गाय को राष्ट्रीय गौ माता का दर्जा दिलवाने के लिए हरिद्वार से उज्जैन तक की 51 लीटर गंगाजल लेकर पैदल कावड़ यात्रा
मक्सी। गाय को राष्ट्रीय गौ माता का दर्जा दिलवाने के लिए 51 लीटर गंगाजल लेकर हरिद्वार से उज्जैन तक की पैदल कावड़ यात्रा की जा रही है। कावड़ यात्रा पानीपत निवासी गुर्जर कमल आर्य 51 लीटर गंगाजल अपने कंधों पर उठाकर चल रहे हैं। 1100 किलोमीटर की यह यात्रा है, 26 नवंबर से शुरू हुई थी और 26 फरवरी को महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग पर जल चढ़ाकर पूर्ण होगी यात्रा 93 दिन की है। श्री गुर्जर ने बताया की पुरानी कथाओं के अनुसार गौ माता को ब्रह्मा जी की झूठी गवाही देने पर श्राप दिया था। इस श्राप को कम करने के लिए भोले बाबा को मना रहे हैं। कावड़ यात्रा में साथ चलने वाले वीरेंद्र सिंह गुर्जर, गौ सेवक अनुज गुर्जर, प्रदीप भोला, नुपूर भोला, रणवीर भोला, अमित भोला, जोनी भोला हे। कांवड़ यात्रा की खबर मक्सी वासियो को लगने पर जगह-जगह कावड़ यात्रा का स्वागत किया गया। गुर्जर मोहल्ले में गुर्जर समाज के युवाओं द्वारा गर्म जोशी से स्वागत किया गया। गौ रक्षा सेवा समिति ने भी श्री राम गार्डन में पहुंचकर श्री गुर्जर का पुष्पमालाओं से स्वागत किया। रात्रि विश्राम मक्सी के श्री राम गार्डन में किया गया। इस अवसर पर मेहरबान सिंह पटेल नानू पटेल, भरत पटेल, टाइगर पटेल,लखन जोशी (गुरुजी) इशिका पाटीदार,अरविंद गुर्जर, राहुल गुर्जर, कपिल गुर्जर, उमेश गुर्जर, सोहन गुर्जर, लखन गुर्जर, जीवन गुर्जर, अवतार गुर्जर, अरविंद गुर्जर, राजेंद्र गुर्जर, सावन गुर्जर, दीपक पटेल, नितिन पटेल, प्रेम गुर्जर, मोडसिंह गुर्जर, नितिन पंडित, लोकेश गुर्जर, कमल सिंह गुर्जर, शालिग्राम गुर्जर आदी उपस्थित थे।