आर्केस्ट्रा डांसर की मांग में भरा सिंदूर, अब कहां गायब हो गया लड़का? ‘पत्नी’ का भी नहीं उठा रहा फोन

बिहार के नालंदा में बसंत पंचमी के दिन एक युवक ने सरेआम स्टेज पर चढ़कर आर्केस्ट्रा डांसर की मांग में सिंदूर भर दिया था. उसे अपनी पत्नी भी स्वीकार किया. यह वीडियो चंद लम्हों में देखे ही देखते वायरल भी हो गया. लेकिन अब इस केस में नया मोड़ आ गया है. आर्केस्ट्रा डांसर ने कहा कि तीन दिन से अब वो युवक न तो उसका फोन उठा रहा है. न ही उसके घर वाले उस लड़की को स्वीकार कर रहे हैं.

लड़की का नाम पारो आरती है. पारो ने एक के बाद कई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए. बताया कि मांग में सिंदूर वाला उसका वीडियो जब से वायरल हुआ है, तभी से उसके घर वालों ने उससे रिश्ता खत्म कर लिया. अब लड़के का भी कोई अता पता नहीं है, जिसने उसी मांग भरी थी. लड़के के पिता भी उसे लेकर कई झूठी बातें फैला रहे हैं.

पारो आरती ने कहा- मुझे लोग बांग्लादेशी बता रहे हैं. लेकिन मैं बिहार की ही हूं. बांग्लादेशी नहीं. बसंत पंचमी के दिन गुलशन नामक लड़के ने मेरी मांग में सिंदूर भर दिया. मैं उस लड़के को जानती तक नहीं. वो शराब पीकर स्टेज पर चढ़ा फिर ये हरकत कर दी. अब मैं उसकी पत्नी हूं और उसी के घर में रहूंगी. क्योंकि मेरे आर्केस्ट्रा में डांस करने की बात से पहले ही मेरे घर वाले नाराज हैं. अब वीडियो वायरल हुआ तो वो मुझे घर में भी नहीं आने दे रहे हैं. मैं कहां जाऊं समझ नहीं आ रहा.

‘मैं शादीशुदा नहीं थी’

वीडियो में पारो ने कहा- मेरे ससुर कह रहे हैं कि मैं पहले से ही शादीशुदा हूं. वो पहले यह बात साबित करें. क्योंकि मेरी पहले कोई शादी नहीं हुई थी. वो कह रहे थे कि उनके बेटे ने मेरी मांग में आबिर डाला था. ये भी झूठ है. उनके बेटे ने मुझसे शादी की है. अब मैं उनके घर की बहू हूं. मैं उनके घर पर ही रहूंगी. अब उनका बेटा भी मेरा फोन नहीं उठा रहा. न ही उसका कुछ पता है मुझे.

दोनों के वीडियो हो रहे वायरल

इन वीडियो के वायरल होने के बाद यह लव स्टोरी अब नया मोड़ लेते दिख रही है. गुलशन ने अभी तक इस बारे में कुछ नहीं कहा है. देखना ये होगा कि कौन सच बोल रहा है और कौन झूठ. लड़की और लड़के के पिता के वीडियो भी सोशल मीडिया पर अब वायरल होने लगे हैं.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

सज-धज कर मैरिज हॉल में एंट्री मारने ही वाली थी दुल्हन, तभी हो गई किडनैप… देखता रह गया दूल्हा     |     22 साल में तीन बच्चियों से रेप, मौत की सजा भी मिली, लेकिन हर बार हो गया रिहा… कहानी हैवान रमेश सिंह की     |     12 साल पहले जहां से गिरफ्तारी हुई थी, इंदौर के उसी आश्रम लौटा आसाराम     |     इंदौर में प्रारंभिक मूल्यांकन में 4000 लोकेशन पर गाइडलाइन में बढ़ोतरी के संकेत     |     DAVV में नॉन सीयूईटी में छह बीए-बीएससी-एमई-एमटेक और एमफार्मा कोर्स होंगे शामिल     |     ‘तुम बैंकाक के गैंगस्टरों से जुड़ी हो’, महिला को 20 घंटे डिजिटल अरेस्ट कर ठगे तीन लाख रुपये     |     मैहर में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो बस से टकराई, प्रयागराज जा रहे भोपाल के 4 श्रद्धालुओं की मौत     |     इंदौर में अब सिटी बस स्टाप पर मिलेगा वाई-फाई व मोबाइल-लैपटाप चार्जर     |     MP में परीक्षा बनी मजाक, छात्र बोले- ‘एक से डेढ़ हजार रुपये दिए हैं, तो नकल करेंगे ही…’     |     450 स्थानों पर खंगाले कैमरे, तब पता चला गहने चुराने वाले फ्लाइट से दिल्ली भागे हैं     |