मक्सी। सोमवार को गढडा गुजरात से अयोध्या के लिए पदयात्रा संघ ने मक्सी के श्री राम मेरिज गार्डन में रात्रि विश्राम किया। पदयात्रा में श्री गोपीनाथजी महाराज की कृपासे परम पूज्य ध.धु. 1008 आचार्य श्री अजेंद्र प्रसादजी महाराजश्री एवं परम पूज्य 108 भावि आचार्य श्री नृगेंद्रप्रसादजी महाराज श्रीकी आज्ञा से श्री गोपीनाथजी मंडल गढडा और शास्त्री घनश्यामवल्लभ दासजी निगरानी में किया जा रहा हे। जिसमें सैकड़ो की संख्या में भक्त एवं मातृ शक्तियों पैदल चल रहे हैं। पदयात्रा एक माह से चल रही हे एव एक माह का समय और लगेगा अयोध्या पहुंचकर श्री राम जी के दर्शन करेगे। और स्वामिनारायण भगवान की जन्मस्थली छपैया तक यात्रा जायेगी तारीख,15 मार्च 2025 को समापन समारोह होंगा
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :