पहाड़ों पर मंदिर में हो रहा था हवन, तभी कुंड से निकले धुएं से भड़कीं मधुमक्खियां; 30 जख्मी

मध्य प्रदेश के शिवपुरी में पहाड़ों पर देवस्थान में एक मंदिर में हवन हो रहा था, जहां हवन कुंड से निकला धुंआ मधुमक्खियों को लग गया और मधुमक्खियां इससे भड़क गईं. इसके बाद मधुमक्खियों ने वहां मौजूद लोगों पर हमला कर दिया. इस हमले में कई लोग बुरी तरह से घायल हो गए. इनमें से पांच लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दरअसल ये हवन शिवपुरी के तेंदुआ थाना क्षेत्र के डांग खैरौना गांव की पहाड़ियों पर हो रहा था, जहां बुधवार की शाम देवस्थान पर हवन के दौरान आग जलाई गई. आग से निकले धुएं की वजह से पेड़ पर बैठी मधुमक्खियां भड़क उठीं. हवन में शामिल 30 से ज्यादा श्रद्धालुओं पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया, जो घायल हो गए. इनमें से 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

घायल अनीता ने बताई आपबीती

जिन पांच लोगों की हालत गंभीर है. उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें 26 साल की अनीता धाकड़, 10 साल के कपिल, 10 साल की अर्पिता, 17 साल की रजनी और 8 साल की सैंकी धाकड़ के नाम शामिल हैं, जिन्हें जिला अस्पताल लाया गया है. अनीता धाकड़ ने बताया खैरौना गांव की पहाड़ियों पर स्थित देव स्थान पर हवन के लिए जलाई लकड़ी से उठे धुएं के बाद अचानक मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. लोग इधर-उधर भागने लगे और अफरा-तफरी का माहौल हो गया. लोगों के बीच हड़कंप मच गया.

लोग जंगल की ओर भागने लगे

अनीता ने आगे बताया कि मधुमक्खियों का हमला इतना भयानक था कि हर कोई अपनी जान बचाने के लिए भाग रहा था. यहां तक की मधुमक्खियों से जान बचाने के लिए लोग जंगल की ओर भी भागने लगे. हमले में महिलाएं और बच्चे भी घायल हुए हैं. घायलों को कोलारस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां पर बाकी सब का भी इलाज चल रहा है. जो गंभीर रूप से घायल हैं. उनके चेहरे पर सूजन आ गई है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शांति और सौहार्द के साथ मक्सी में संपन्न हुआ होली पर्व, सादगी से अदा हुई जुमे की नमाज पुलिस रही मुस्तेद     |     कोल्पिंग स्कूल सर्वश्रेष्ठ परिणाम की ओर अग्रसर, स्कूल की छात्रा का नोसेना     |     3 दिन में बच सके तो बच, मंत्री विजय शाह को जान से मारने की धमकी, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया     |     टीकमगढ़ में ऑयल मिल में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान     |     अपनी ही पार्टी नेताओं से परेशान दिखे दिग्विजय सिंह, दे डाली नसीहत     |     छतरपुर में सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत, होली के लिए बागेश्वर धाम जा रहा था परिवार     |     दोस्त के नाम छोड़ा एक लेटर… फिर लगा लिया मौत को गले, B.Tech के छात्र के सुसाइड केस से मची सनसनी     |     वो ईसाई लड़की, जिसके प्यार में दीवाना हो गया था औरंगजेब… क्यों अधूरी रह गई थे ये लव स्टोरी?     |     34000 सैलरी, हर महीने 4.44 लाख रुपये खाते में ट्रांसफर… 7 करोड़ का गबन करने वाला क्लर्क 16 दिन से गायब, अब मिला सुसाइड नोट     |     महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग… धधकते अंगारों से गुजरे गांव के 1000 लोग, होली पर 150 सालों से निभाई जा रही अनोखी परंपरा     |