मोदी टफ नेगोशिएटर, उनका कोई मुकाबला नहीं…PM की तारीफ में क्या-क्या बोले ट्रंप

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन की अमेरिका यात्रा पर हैं. उन्होंने व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की. ट्रंप ने पीएम मोदी से मुलाकात के बाद संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनकी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी उनसे कहीं ज्यादा सख्त समझौताकार हैं. वह मुझसे कहीं ज्यादा बेहतर वार्ताकार हैं. उनका कोई मुकाबला नहीं है. मोदी एक महान नेता हैं. ट्रंप ने कहा कि मोदी भारत में अच्छा काम कर रहे हैं और वो हमारे अच्छे दोस्त हैं.

ट्रंप ने कहा कि मोदी अपने देश के हित को सबसे ऊपर रखते हैं. मैं उनसे हमेशा सीखता हूं. दोनों नेता एक दूसरे के गले लगे. उनके बीच ये दोस्ती इस मुलाकात से नहीं बल्कि सालों पुरानी है. उन्होंने एल्बम में पुरानी तस्वीरें देखीं और उनपर मुस्कुराते हुए दिखाई दिए. ट्रंप ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच ये दोस्ती इस मुलाकात के बाद और भी गहरी होगी.

IMEC पर ट्रंप क्या बोले?

ट्रंप ने बताया कि भारत और अमेरिका भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारे (IMEC) के निर्माण के लिए मिलकर काम करने पर सहमति बनी है. ट्रंप ने इसे सबसे बड़े व्यापारिक रास्तों में से एक बताया. ये रास्ता इजराइल से इटली और आगे अमेरिका तक जाएगा.

IMEC पर ट्रंप ने कहा कि हम इतिहास के सबसे बड़े व्यापार मार्गों में से एक को बनाने की तैयारी कर रहे हैं. हम इस पर काम करने में एक-दूसरे की मदद करेंगे. यह भारत से इजरायल, इटली होकर और फिर अमेरिका तक जाएगा. ये अमेरिका के लोगों को सड़कों, रेलवे और समुद्र के नीचे केबलों से जोड़ने में मदद करेंगा. ट्रंप ने कहा कि यह एक बड़ा प्रोजेक्ट है, जिसके विकास में बहुत सारा पैसा खर्च होने वाला है.

उन्होंने कहा कि हमने पहले ही इस पर कुछ पैसे खर्च किए हैं, लेकिन हम इस पर आगे बने रहने के लिए और ज्यादा पैसे खर्च करेंगे. ट्रंप ने कहा कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि आज की घोषणाओं के साथ, अमेरिका और भारत के बीच दोस्ती सबसे मजबूत है. मेरा मानना ​​है आगे भी ऐसी ही रहेगी. मुझे लगता है कि हमारा रिश्ता दो देशों के दो नेताओं के बीच अब तक का सबसे अच्छा रिश्ता है.

IMEC में भारत को खाड़ी क्षेत्र से जोड़ने वाला एक पूर्वी गलियारा और खाड़ी क्षेत्र को यूरोप से जोड़ने वाला एक उत्तरी गलियारा शामिल है. इसमें रेलवे और जहाज-रेल पारगमन नेटवर्क और सड़क परिवहन मार्ग शामिल होंगे. 2023 में भारत में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान भारत, अमेरिका, सऊदी अरब, यूएई, यूरोपीय संघ, इटली, फ्रांस और जर्मनी की ओर से IMEC पर एक समझौता ज्ञापन ( MoU) पर हस्ताक्षर किए गए.

F35 स्टील्थ लड़ाकू विमान देगा अमेरिका

एक अन्य प्रमुख घोषणा में, राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि अमेरिका भारत को अपनी सैन्य बिक्री बढ़ाएगा और उसे F35 स्टील्थ लड़ाकू विमान देने की ओर कदम बढ़ाएगा. उन्होंने इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए क्वाड साझेदारी के प्रति प्रतिबद्धता की भी पुष्टि की. ट्रंप ने कहा कि इस साल से हम भारत को कई अरब डॉलर की सैन्य बिक्री बढ़ाएंगे.

उन्होंने कहा कि 2017 में, मेरे प्रशासन ने क्वाड सुरक्षा साझेदारी फिर से शुरू किया. प्रधानमंत्री और मैं संयुक्त राज्य अमेरिका, भारत, ऑस्ट्रेलिया और जापान के बीच मजबूती और सहयोग प्रदान करेंगे. इंडो-पैसिफिक में शांति, समृद्धि और स्थिरता बनाए रखना बहुत जरूरी है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने ऊर्जा आयात समझौतों के बारे में भी बताया. प्रधानमंत्री और मैंने ऊर्जा पर एक महत्वपूर्ण समझौता किया है जो यह सुनिश्चित करेगा कि अमेरिका भारत को तेल और प्राकृतिक गैस की आपूर्ति को और आसाना बनाया जाएगा. और भारत को इसकी आपूर्ति कराने में अमेरिका नंबर बने.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शाजापुर कलेक्ट्रेट में महिला बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न     |     शाजापुर कलेक्टर सुश्री बाफना ने बाल-मृत्यु दर कम करने की समीक्षा की     |     शाजापुर नप में शिकायत निवारण समिति की बैठक संपन्न     |     शुजालपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न     |     शिवपुरी में तेज रफ्तार कार खेत में पलटी, ग्रामीणों ने ड्राइवर की बचाई जान     |     बियर से भरे ट्राले में अचानक लगी आग, लाखों रुपए का नुकसान     |     भोपाल में ससुर ने बहू पर कर दी फायरिंग, जानिए क्या है पूरा मामला     |     सड़क हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, 8 दिन पहले हुई थी एक की शादी, दूसरे की 23 मई को होनी थी, मातम में बदली खुशियां     |     सड़क हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, 8 दिन पहले हुई थी एक की शादी, दूसरे की 23 मई को होनी थी, मातम में बदली खुशियां     |     छत्तीसगढ़ के मुलुगु में बारुदी सुरंग में विस्फोट, तीन पुलिसकर्मी शहीद     |