सोशल मीडिया पर युवक ने फोटो – वीडियो किए वायरल, नाबालिग ने की आत्महत्या, परिजन बोले – बेटी को परेशान कर रहा था पड़ोसी

मध्य प्रदेश के गुना शहर के कैंट थाना क्षेत्र के कुशमौदा इलाके में रहने वाली 17 वर्षीय नाबालिग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। नाबालिग के परिजनों का आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले एक बदमाश युवक ने अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैक मेल किया था। प्रताड़ित होकर नाबालिग ने अपनी जान दे दी है। इस मामले में पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज नहीं करने से आक्रोशित है। मृतक के परिजनों ने हनुमान चौराहे पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। जानकारी के मुताबिक नगाड़ा कॉलोनी निवासी 17 वर्षीय बालिका को उसी के पड़ोस में रहने वाला युवक परेशान कर रहा था। जिससे तंग आकर नाबालिग ने मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे फांसी लगा ली।

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जिला अस्पताल भेजा गया। जहां बुधवार को चिकित्सकों के पैनल द्वारा नाबालिग के शव का पोस्टमार्टम किया गया। परिजनों का कहना था कि जब युवक नाबालिग की मौत के बाद भी उसके वीडियो साझा कर रहा है। उसके मोबाइल में नाबालिग के कुछ आपत्तिजनक वीडियो हैं जो उसने एक शादी समारोह में जबदरस्ती बनााए थे। कई सारे तथ्य होने के बावजूद पुलिस युवक के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज नहीं कर रही है। नाराज होकर परिजन नाबालिग का शव लेकर हनुमान चौराहा पहुंच गए और चक्काजाम कर दिया। घटनाक्रम को तूल पकड़ते देख सीएसपी भरत नोटिया सहित कई पुलिस अधिकारी हनुमान चौराहे पर पहुंचे और मृतक के परिजनों को बताया कि पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है। युवक का मोबाइल नम्बर सायबर सेल को दे दिया गया है।

जल्द ही तथ्य जुटाकर युवक के खिलाफ एफआईआर भी होगी और उसे गिरफ्तार भी किया जाएगा। इस दौरान नाबालिग की मां हाथ जोड़कर कहती रही कि उनकी बेटी को इंसाफ दिलाया जाए। घर के अन्य परिजन भी बेहद आक्रोशित नजर आए। उन्होंने आरोप लगाया कि युवक बीते एक साल से नाबालिग को परेशान कर रहा था। अब तो उसने सभी हदों को पार करते हुए नाबालिग का अश्लील वीडियो बना लिया और उसे वायरल करने में जुट गया। जिसके चलते नाबालिग ने फांसी लगाई है। काफी देर हुए हंगामे के बाद पुलिस की समझाइश पर परिजन मान गए हैं। लेकिन जल्द ही कार्रवाई होने पर पर दोबारा आंदोलन करने की चेतावनी मृतक के परिजनों द्वारा दी गई है।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

मोदी सरकार नहीं देती प्रदेश सरकार का साथ, सुर्खियां बटोरने के लिए बजट में केवल घोषणाएं होती है- कांग्रेस     |     GIS- भोपाल में ओडीओपी-एक्सपो से मिलेगी लोकल उत्पादों को वैश्विक पहचान : मुख्यमंत्री मोहन यादव     |     महू बवाल पर DIG बोले- मस्जिद पर सुतली बम फेंकने के कोई सबूत नहीं मिले, हुड़दंगियों पर होगी रासुका की कार्रवाई     |     मां का हाथ छुड़ाकर सड़क पर भागा 3 साल का मासूम, पलक झपकते मौत     |     पन्ना में दिल दहला देने वाली घटना, बांध में नहाते समय करंट लगने से 12 साल के मासूम की मौत     |     रील बनाने के लिए युवक ने किया कुछ ऐसा…पुलिस ने मामला दर्ज कर निकाला जुलूस     |     सीएसपी को ब्लैकमेल कर रहे हैं कप्तान, तहसीलदार पति की DGP से गुहार; कटनी से लेकर भोपाल तक हड़कंप     |     देवास: भारत की जीत पर कर रहे थे हुड़दंग, पुलिस ने एक-एक को पकड़कर किया गंजा, निकाली परेड     |     मध्य प्रदेश: विधानसभा में ‘सांप’ लेकर क्यों पहुंचे कांग्रेस विधायक? BJP बोली- ये आपस में एक-दूसरे को डस रहे     |     जबलपुर: हवा भरने के दौरान ट्रक के टायर में ब्लास्ट, युवक की दर्दनाक मौत     |