अजिंक्य रहाणे ने क्वार्टर फाइनल में जमाया शतक, 41वीं बार किया ये कमाल

अजिंक्य रहाणे ने मुंबई के लिए कप्तानी पारी खेलते हुए हरियाणा के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबले में शानदार शतक जड़ा है. उन्होंने दूसरी पारी में ये शतक लगाया. रहाणे ने अपना शतक 160वीं गेंद पर 12 चौके के साथ पूरा किया. उनके शतक के साथ ही मुंबई की टीम की मैच पर पकड़ भी मजबूत हो गई है. रहाणे के शतक पूरा करने तक हरियाणा पर मुंबई की कुल बढ़त भी 300 रन से ज्यादा की हो गई .

रहाणे ने फ्रंट से किया लीड

दूसरी पारी में मुंबई के पहले 2 विकेट 50 रन के अंदर ही गिर गए थे. उसके बाद 100 रन को छूते-छूते उसका तीसरा विकेट गिर चुका था. ऐसे में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे रहाणे ने ना सिर्फ पारी को संभाला बल्कि उसे एक नई दिशा भी दी. इस काम में रहाणे को सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे का भी अच्छा साथ मिलता दिखा.

41वीं बार किया ये कमाल

सूर्यकुमार यादव के साथ रहाणे ने चौथे विकेट के लिए 129 रन मुंबई के स्कोर बोर्ड में जोड़े. सूर्यकुमार वे 86 गेंदों पर 70 रन बनाए. उसके बाद आए बाएं हाथ के ऑलराउंडर शिवम दुबे के साथ भी रहाणे के अच्छे हाथ देखने को मिले. इसी पार्टनरशिप के बीच ही रहाणे ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपनी एक और सेंचुरी की स्क्रिप्ट लिखी. ये 41वीं बार है जब उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शतक जड़ा है.

पहली पारी में मुंबई को 14 रन की बढ़त मिली थी

इससे पहले रहाणे ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले की पहली पारी में 31 रन 58 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके की मदद से बनाए थे. मुंबई ने पहली पारी में 315 रन बनाए थे, जिसमें सबसे ज्यादा योगदान 97 रन की पारी खेलने वाले तनुष कोटियान और 91 रन बनाने वाले शम्स मुलानी ने दिए. मुंबई के 315 रन के जवाब में हरियाणा की पहली पारी 301 रन पर सिमटी. मतलब वो भी ज्यादा पीछे नहीं रहे. उनकी तरफ से अंकिक कुमार ने पहली इनिंग में शतक जड़ा था. पहली पारी में मुंबई को 14 रन की बढ़त मिली.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शिविर लगाकर तम्बाकू के दुष्प्रभावों से विद्यार्थियों को जागरूक करें – कलेक्टर सुश्री बाफना     |     जिला मूल्यांकन समिति की बैठक संपन्न, कलेक्टर गाईडलाइन के लिए 15 मार्च तक सुझाव आमंत्रित     |     नरवाई जलाने वालों पर कार्रवाई करें,ओर हार्वेस्टर्स संचालकों का पंजीयन भी करें, कलेक्टर सुश्री बाफना ने समयसीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में निर्देश दिये     |     क्रिकेट खेलते – खेलते युवक को आया हार्ट अटैक, हुई मौत     |     घरेलू क्लेश से परेशान महिला ने उठा लिया खौफनाक कदम, भाई ने ससुराल वालों पर लगाए गंभीर आरोप     |     जबलपुर में दर्दनाक हादसा, शादी से लौट रहे बाइक सवारों को ट्रक ने रौंदा, एक की मौके पर मौत     |     खंडवा में शिक्षा विभाग के बाबू ने किया सुसाइड, घर के अंदर फंदे पर लटका मिला शव     |     महू बवाल पर पुलिस का बड़ा एक्शन, 13 उपद्रवियों को किया गिरफ्तार     |     टीम इंडिया की जीत पर आतिशबाजी कर जश्न मना रहा था युवक, बदमाशों ने चाकू मारकर उतार दिया मौत के घाट     |     सीधी में ट्रक और मिनी बस में हुई टक्कर, 8 की मौत…13 घायल; मुंडन के लिए मैहर जा रहे थे लोग     |