58 साल के पाकिस्तानी मुफ्ती से निकाह को तैयार राखी सावंत, ‘भाभी’ के स्वागत की ऐसी है तैयारी

राखी सावंत इस वक्त अपनी तीसरी शादी को लेकर लाइमलाइट में हैं. हर तरफ उनकी शादी के चर्चे हैं. वजह है पाकिस्तान के 58 साल के मुफ्ती अब्दुल कवी, जिनका राखी सावंत को रिश्ता आया है. सोशल मीडिया पर इन दिनों राखी सावंत की तीसरी शादी की बातें हो रही हैं. राखी भी इस रिश्ते के लिए हामी भर चुकी हैं. पाकिस्तान के मुफ्ती अब्दुल कवी ने एक वीडियो में बताया कि राखी सावंत के स्वागत के लिए वो कैसी तैयारी करने वाले हैं.

दरअसल पब्लिक न्यूज को दिए इंटरव्यू में मुफ्ती अब्दुल कवी ने राखी सावंत को लेकर बात की. राखी सावंत ने निकाह करने से पहले मुफ्ती अब्दुल के सामने कुछ शर्त रखी थी, जिसे वो मानने को तैयार हैं. वहीं बीते दिनों राखी सावंत का एक वीडियो सामने आया था. इसमें वो शादी के लाल जोड़े में फ्लाइट में दिख रही थीं. जहां एक शख्स ने उनके लिए गाना गाया था.

राखी सावंत का कैसे होगा पाकिस्तान में वेलकम?

राखी सावंत से शादी के लिए मुफ्ती अब्दुल कवी भी पूरी तरह से तैयार हैं. वो कहते हैं कि दोनों का निकाह दुबई में होगा. वहीं, उनके लोगों का कहना था कि, ”जब पाकिस्तान की भाभी राखी सावंत एयरपोर्ट पर आएगी, जैसे ही प्लेन से उतरेंगी, उनका स्वागत होगा. फूल पत्ते, बग्गी तैयार होगी और घोड़े भी रखे जाएंगे. इस दौरान डांस होगा और पूरा जमाना देखेगा. उन्होंने कहा कि, मुफ्ती साहब के चाहने वाले भी वहां पहुंचेंगे.”

यूं तो निकाह के लिए राखी सावंत भी मान गई थीं, लेकिन अबतक उन्होंने अपने स्वागत में कुछ कहा नहीं. हालांकि, राखी सावंत का जो फ्लाइट वाला वीडियो सामने आया था, वो स्क्रिप्टेड है. इस वीडियो को नागपुर के फ्लाई हाई नाम से एक फ्लाई ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट है, उसकी मदद से बनाया गया है.

राखी के वेलकम के लिए हानिया पहुंचीं एयरपोर्ट

बीते दिनों हानिया आमिर ने एक तस्वीर शेयर की थी. इसमें वो एयरपोर्ट के बाहर एक पोस्टर पकड़कर खड़ी थी. जिसमें लिखा था- राखी जी मैं यहा हूं. पाकिस्तान की पॉपुलर एक्ट्रेस हानिया बोल चुकी हैं कि उन्हें राखी सावंत बहुत पसंद है. साथ ही वो राखी का पाकिस्तान में स्वागत करने के लिए तैयार हैं.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

कलेक्टर की अध्यक्षता में समय-सीमा बैठक आयोजित, राजस्व वसूली में लापरवाही पर सख्त नाराजगी, बच्चों की किताबें अब उचित दरों पर, बैठक।में कलेक्टर ने दिए पुस्तक मेला लगाने के निर्देश     |     गुना – मुख्‍यमंत्री कल्‍याणी विवाह सहायता प्रोत्‍साहन योजनांतर्गत कलेक्‍टर द्वारा 03 प्रकरणों में 06 लाख रूपये की राशि की गई स्‍वीकृत     |     गेहूं उपार्जन केन्‍द्रों पर सभी आवश्‍यक व्‍यवस्‍थाएं सुनिश्चित हों ज्‍यादा से ज्‍यादा किसानों के पंजीयन कराए जाएं – कलेक्‍टर     |     पौधरोपण के लिए अभी से तैयारी करें – कलेक्टर सुश्री बाफना ने समयसीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में निर्देश दिये     |     सत्यापन का कार्य युद्ध स्तर पर पूरा कराएं – कलेक्टर सुश्री बाफना ने समर्थन मूल्य पर गेंहू उपार्जन की समीक्षा में कहा     |     शाजापुर कलेक्ट्रेट में 15 सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों को पीपीओ का वितरण     |     थाना सलसलाई पुलिस को मिली बडी सफलता,टायर चोरी करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर 1 लाख 19 हजार रूपये के 7 ट्रक के टायर मय वाहन के किए जप्त     |     अकोदिया पुलिस की सफलता,चोरी गया एक कुंटल लहसुन बरामद कर आरोपी को किया गिरफ्तार     |     शासकीय महाविद्यालय मक्सी में रोजगारोन्मुखी अल्पावधि प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह     |     शुभ मुहूर्त में मक्सी में समर्थन मूल्य की गेहूं खरीदी शुरू, भाजपा जिला अध्यक्ष ने किया कांटा पूजन     |