जल जीवन मिशन के कार्यो को मार्च तक पूरा करें- मंत्री श्रीमती उइके ने आगर मालवा, राजगढ़ एवं शाजापुर जिले की पेयजल योजनाओं की समीक्षा के दौरान कहा

शाजापुर, 06 फरवरी 2025/ लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग जल जीवन मिशन के कार्यो को मार्च 2025 तक पूरा करें। उक्त निर्देश प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की मंत्री श्रीमती सम्पतिया उइके ने आज कलेक्टर कार्यालय शाजापुर के सभाकक्ष में आगर मालवा, राजगढ़ एवं शाजापुर जिले की पेयजल योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए दिये। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हेमराज सिंह सिसोदिया, नगरपालिका अध्यक्ष श्री प्रेम जैन, मध्यप्रदेश जल निगम मर्यादित प्रबंध संचालक भोपाल श्री वी.एस. चौधरी कोलसानी (आईएएस), डॉ. रवि पांडे, जिला पंचायत सीईओ श्री संतोष टैगोर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुश्री मनीषा वास्कले, कार्यपालन यंत्री शाजापुर श्री विजय सिंह चौहान, महाप्रबंधक जल निगम राजगढ़ श्री एसके जैन, श्री हरिओम गोठी, आगर मालवा एवं राजगढ़ जिले के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री एवं जल निगम के अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित थे।

मंत्री श्रीमती सम्पतिया उइके ने तीनों जिलों में पेयजल वितरण के लिए किये जा रहे कार्यो की बिन्दुवार समीक्षा की। उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को निर्देश दिए कि अधूरे कार्यो को मार्च 2025 तक शत प्रतिशत पूरा कराएं। उन्होने आगर मालवा जिले में किये गये कार्यो की प्रशंसा भी की। मंत्री श्रीमती उइके ने निर्देश दिए कि जल निगम कार्यो को शीघ्र पूरा करें, ताकि आमजन को पेयजल उपलब्‍ध हो। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे कार्य पूर्ण होते जाए, उनका लोकार्पण स्थानीय जनप्रतिनिधियों से कराए। जिन ग्रामों में पेयजल की सर्वाधिक समस्या है ऐसे ग्रामों को प्राथमिकता देते हुए पेयजल पहुंचाने की व्यवस्था करें। साथ ही उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल पाईप लाइन बिछाने के लिए सबसे आखिरी में कार्य शुरू करें, पहले ग्राम में टंकी निर्माण एवं पेयजल की व्यवस्था कराएं और पाईप लाइन बिछाने के लिए खोदी गई सड़को के मरम्मत का कार्य प्राथमिकता के साथ पूरा करें।

मंत्री श्रीमती उइके ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ग्रामीणजनों को उनके घर तक शुद्ध पेयजल प्रदान करने के लिए महत्वकांक्षी योजना शुरू की है। यह कार्य देश में पहली बार हुआ है, जिससे ग्रामीणों को घर बैठे पानी मिलेगा। मंत्री श्रीमती उइके ने कहा कि विभागीय अधिकारी सुनिश्चित करें कि ग्रामीण क्षेत्र का एक भी घर पेयजल के लाभ से वंचित न रहे, हर घर को पानी पहुंचाने का कार्य करें। बैठक में मंत्री श्रीमती उइके ने निर्देश दिए कि घरों में नलजल का कनेक्शन सड़क पर स्टेण्ड पोस्ट बनाकर नहीं दे, बल्कि हितग्राही के घर के आंगन तक पाईप लाइन पहुंचाए।

मंत्री श्रीमती उइके ने कहा कि पूर्ण होने वाले कार्यो को हस्तांतरित करना ही पर्याप्त नहीं है, देखे कि योजना ठीक से चल रही है या नहीं। ग्राम सभा की बैठको में योजना के क्रियान्यवन का फीडबेक भी लें। जनप्रतिनिधियों द्वारा बताये गये कार्यो को प्राथमिकता से पूरा करें। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में यदि उपयंत्रियों की कमी है तो ग्रामीण यांत्रिकी सेवा शिक्षा मिशन के उपयंत्रियों की सेवाएं ले सकते है।

इस अवसर पर प्रबंध संचालक श्री कोलसानी ने शाजापुर, राजगढ़ एवं आगर मालवा जिले में चल रहे कार्यो की विस्तार से जानकारी दी।

चिल्लर परियोजना के कार्यो का निरीक्षण

मंत्री श्रीमती सम्पतिया उइके ने शाजापुर में जल निगम द्वारा समूह जल प्रदाय योजनान्तर्गत प्रगतिरत चिल्लर परियोजना के इंटेकवेल एवं जल शोधन यंत्रालय का निरीक्षण भी किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्यो के साथ साथ बिजली कनेक्शन लेने की प्रक्रिया भी शुरू करें।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

US के आदेश के बाद हुआ सीजफायर… BJP विधायक का बड़ा बयान     |     ‘दर्द से चिल्ला रहा था पोता, उल्टियां कर रहा था…’ दादा को बताया-चूहा मारने वाली गोली खाई, मौत     |     इंदौर में दोहराई गई फिल्म दृश्यम वाली कहानी, युवक ने दोस्त की कैसे की हत्या?     |     कुएं में गिरे 75 साल के बुजुर्ग, 10 घंटे तक अंदर ही रहे; SDERF ने सुरक्षित निकाला     |     भोपाल: जहर खिलाया, 2 दिन कंटेनर में बंद रखा, फिर जला दिया शव… पिता से बदला लेने के लिए महिला ने मासूम की कर दी हत्या     |     पाकिस्तानी सेना के पक्ष में शेयर किया Video, 4 दिन बाद ही महिला टीचर पर हो गई ये कार्रवाई     |     चूल्हे पर टेस्टी चाय कैसे बनाएं? बाबा बागेश्वर से सीखिए नायाब तरीका     |     व्यापम घोटाले में 11 दोषी करार, CBI की विशेष अदालत ने 3 साल की कैद और 16 हजार का लगाया जुर्माना     |     सिगरेट उधार नहीं दी तो आपे से बाहर हुआ दबंग, पनवाड़ी की दुकान पर चला दीं 15 गोलियां फिर…     |     हाथों में तख्ती ली, फिर कर दी ये मांग… लव जिहाद के खिलाफ महिलाओं ने खोला मोर्चा     |