27 साल में 38 लाख का वेतन, फिर कैसे बना ली 8.36 करोड़ रुपये की संपत्ति…. प्राइमरी स्कूल टीचर के घर EOW का छापा, हुआ चौंकाने वाला खुलासा

मध्य प्रदेश के शिवपुरी के भौंती में बुधवार को प्राइमरी टीचर सुरेश सिंह भदौरिया के घर पर इकोनॉमिक ऑफेंसेस विंग (ईओडब्ल्यू) की टीम ने छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि वह पूर्व विधायक और मंत्री केपी सिंह करीबी है. यही कारण है कि पूर्व में टीचर पर जमीन कब्जाने को लेकर भी काफी विवाद सामने आए हैं. ईओडब्ल्यू की रेड में टीचर के पास से 8 करोड़ से अधिक चल और अचल संपत्ति का खुलासा हुआ है.

जमीन पर कब्जा करने के मामले में सालों की कानूनी लड़ाई के बाद जब टीचर सुरेश कोर्ट में मामला हार गए तब जमीन का सीमांकन हो सका और उक्त सीमांकन के दौरान सरकारी जमीन पर कब्जा सामने भी आया है. कुछ लोगों ने पहचान उजागर न करने की शर्त पर यहां तक बताया कि उक्त टीचर का वर्तमान में भी कुछ लोगों से जमीन कब्जा करने को लेकर विवाद चल रहा है, जिसमें से कुछ मामले कोर्ट में भी विचाराधीन हैं. बताया जा रहा है कि आरोपी टीचर पूर्व में थाने की जमीन पर भी कब्जा कर चुका है.

ईओडब्ल्यू की छापेमारी

टीम ने यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति के मामले में की है. भौंती निवासी शिवम गुप्ता ने वर्ग तीन के शासकीय शिक्षक सुरेश सिंह भदौरिया के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत ईओडब्ल्यू में दर्ज कराई थी. टीम ने पहले तो अपने स्तर पर होमवर्क किया, जिसमें पता चला कि शासकीय शिक्षक होने के साथ ही सुरेश सिंह अन्य व्यवसाय से भी जुड़े रहे हैं. कुछ समय पहले तक वह एक शासकीय उचित मूल्य की दुकान का संचालन भी कर चुके हैं, साथ ही जमीनों के धंधे से भी जुड़े रहे हैं.

15 से अधिक आपराधिक मामले

आरोपों को लेकर जब टीचर सुरेश सिंह भदौरिया को फोन लगाए गए तो उन्होंने फोन अटेंड नहीं किए. शिकायत में इस बात का भी उल्लेख है कि शिक्षक सहित उनके बेटे शैलेंद्र, अर्जुन और पत्नी प्रभा के नाम सौ बीघा से अधिक जमीन दर्ज है. जिसकी वैल्यू शिक्षक की आमदनी से अधिक है. शिक्षक पर 15 से अधिक आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं, जिसमें हरिजन एक्ट तक के मामले दर्ज है.

65 हजार की सैलरी पाने वाले टीचर सुरेश ने साल 1998 में नौकरी ज्वाइन की थी, तब उन्होंने खुद पर विचाराधीन आपराधिक प्रकरणों की जानकारी छिपाई थी. टीचर ने अपने 27 साल के करियर में करीब 38 लाख 4 हजार रुपये प्राप्त किए, लेकिन जांच में उनकी चल और अचल संपत्ति करोड़ों में मिली है.

8 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति

बेटी की शादी में टीचर ने 50 लाख रुपये खर्च किए थे. एक शिक्षक अपनी वेतन में इतना पैसा कैसे खर्च कर सकता है. आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने बुधवार सुबह 6 बजे शिवपुरी जिले के भौंती में सरकारी शिक्षक के निवास पर छापा मारा. टीम को देखते ही शिक्षक के होश उड़ गए. टीम ने यहां पहुंचने के बाद बैंक खातों, वित्तीय लेनदेन के साथ ही घर में मिले जमीन संबंधित दस्तावेजों की जांच में जुटी हुई है. ईओडब्ल्यू की छापेमारी में सामने आया है कि टीचर के पास 8 करोड़ 36 लाख की संपत्ति है, जिसमें जमीन, सोना, चांदी, दुकानें, धर, ट्रक, ट्रैक्टर आदि शामिल हैं.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

कलेक्टर की अध्यक्षता में समय-सीमा बैठक आयोजित, राजस्व वसूली में लापरवाही पर सख्त नाराजगी, बच्चों की किताबें अब उचित दरों पर, बैठक।में कलेक्टर ने दिए पुस्तक मेला लगाने के निर्देश     |     गुना – मुख्‍यमंत्री कल्‍याणी विवाह सहायता प्रोत्‍साहन योजनांतर्गत कलेक्‍टर द्वारा 03 प्रकरणों में 06 लाख रूपये की राशि की गई स्‍वीकृत     |     गेहूं उपार्जन केन्‍द्रों पर सभी आवश्‍यक व्‍यवस्‍थाएं सुनिश्चित हों ज्‍यादा से ज्‍यादा किसानों के पंजीयन कराए जाएं – कलेक्‍टर     |     पौधरोपण के लिए अभी से तैयारी करें – कलेक्टर सुश्री बाफना ने समयसीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में निर्देश दिये     |     सत्यापन का कार्य युद्ध स्तर पर पूरा कराएं – कलेक्टर सुश्री बाफना ने समर्थन मूल्य पर गेंहू उपार्जन की समीक्षा में कहा     |     शाजापुर कलेक्ट्रेट में 15 सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों को पीपीओ का वितरण     |     थाना सलसलाई पुलिस को मिली बडी सफलता,टायर चोरी करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर 1 लाख 19 हजार रूपये के 7 ट्रक के टायर मय वाहन के किए जप्त     |     अकोदिया पुलिस की सफलता,चोरी गया एक कुंटल लहसुन बरामद कर आरोपी को किया गिरफ्तार     |     शासकीय महाविद्यालय मक्सी में रोजगारोन्मुखी अल्पावधि प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह     |     शुभ मुहूर्त में मक्सी में समर्थन मूल्य की गेहूं खरीदी शुरू, भाजपा जिला अध्यक्ष ने किया कांटा पूजन     |