‘तेरा बाप हूं मैं, समझा…’, SDM ने होटल के सिक्योरिटी गार्ड से की बदसलूकी, मोबाइल भी तोड़ा, CCTV वीडियो वायरल

मध्य प्रदेश के मुरैना से एक वीडियो वायरल हुआ है, जिससे सोशल मीडिया तक में खलबली मच गई है. यहां सबलगढ़ के SDM पर एक होटल के सिक्योरिटी गार्ड से बदसलूकी करने आरोप लगा है. इसका सीसीटीवी वीडियो तो वायरल हुआ ही है. लेकिन सिक्योरिटी गार्ड का भी वीडियो सामने आया है, जिसमें वो न्याय मांगता दिखा.

आरोप है कि SDM अरविंद माहौर ने होटल के गार्ड से बदसलूकी करते हुए मारने के लिए हाथ उठाया. इसके साथ ही उन्होंने उसका मोबाइल फोन जमीन पर फेंक दिया और लात मारी. मामला चार फरवरी का है, जिसका सीसीटीवी वीडियो बुधवार को सामने आया. दरअसल, जिला पंचायत सीईओ इच्छित गढ़पाले की विदाई पार्टी मुरैना के इंद्रलोक होटल में रखी गई थी. एसडीएम अरविंद माहौर भी उसी में शामिल होने पहुंचे थे. वो होटल की पार्किंग में अपनी गाड़ी खड़ी करना चाहते थे, लेकिन वहां मौजूद गार्ड ने पार्किंग में स्पेस नहीं होने और गाड़ी खेत में पार्क करने की बात कही. इस पर एसडीएम भड़क गए.

एसडीएम माहौर गुस्से में पहुंचे और गार्ड की कॉलर पकड़कर उसे झटका दिया. थप्पड़ मारने के लिए हाथ भी उठाया. इस दौरान गार्ड विकास शर्मा का मोबाइल जमीन पर गिर गया, जिसे एसडीएम ने लात मारकर दूर फेंक दिया. विवाद देखकर लोग जमा हो गए और एसडीएम को समझाकर मामला शांत कराया. इसके बाद वे विदाई पार्टी में शामिल हुए.

एसडीएम ने दी सफाई

इस मामले में एसडीएम अरविंद माहौर का कहना है कि गार्ड ने उन्हें पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने से मना किया था, लेकिन दो-तीन गाड़ियां और वहां आ गईं, जिन्हें नहीं रोका गया. उन्होंने बताया कि जब मैंने गेट खोलने के लिए कहा तो उसने कहा कि आप खुद ही गेट खोल दीजिए. इस बात पर मुझे गुस्सा आ गया.

गार्ड विकास ने क्या कहा?

वहीं दूसरी तरफ, गार्ड विकास शर्मा ने एक वीडियो में बताया- SDM अरविंद ने मेरा मोबाइल फोन तोड़ा. मुझे गंदी-गंदी गालियां दी गईं. उन्होंने मुझसे कहा- मैं तेरा बाप हूं, SDM. ऐसा कहना किसी भी अधिकारी को शोभा नहीं देता.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

कलेक्टर की अध्यक्षता में समय-सीमा बैठक आयोजित, राजस्व वसूली में लापरवाही पर सख्त नाराजगी, बच्चों की किताबें अब उचित दरों पर, बैठक।में कलेक्टर ने दिए पुस्तक मेला लगाने के निर्देश     |     गुना – मुख्‍यमंत्री कल्‍याणी विवाह सहायता प्रोत्‍साहन योजनांतर्गत कलेक्‍टर द्वारा 03 प्रकरणों में 06 लाख रूपये की राशि की गई स्‍वीकृत     |     गेहूं उपार्जन केन्‍द्रों पर सभी आवश्‍यक व्‍यवस्‍थाएं सुनिश्चित हों ज्‍यादा से ज्‍यादा किसानों के पंजीयन कराए जाएं – कलेक्‍टर     |     पौधरोपण के लिए अभी से तैयारी करें – कलेक्टर सुश्री बाफना ने समयसीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में निर्देश दिये     |     सत्यापन का कार्य युद्ध स्तर पर पूरा कराएं – कलेक्टर सुश्री बाफना ने समर्थन मूल्य पर गेंहू उपार्जन की समीक्षा में कहा     |     शाजापुर कलेक्ट्रेट में 15 सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों को पीपीओ का वितरण     |     थाना सलसलाई पुलिस को मिली बडी सफलता,टायर चोरी करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर 1 लाख 19 हजार रूपये के 7 ट्रक के टायर मय वाहन के किए जप्त     |     अकोदिया पुलिस की सफलता,चोरी गया एक कुंटल लहसुन बरामद कर आरोपी को किया गिरफ्तार     |     शासकीय महाविद्यालय मक्सी में रोजगारोन्मुखी अल्पावधि प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह     |     शुभ मुहूर्त में मक्सी में समर्थन मूल्य की गेहूं खरीदी शुरू, भाजपा जिला अध्यक्ष ने किया कांटा पूजन     |