भोपाल: ‘केरोसिन से ठीक हो जाएगी तुम्हारी मां’, हकीम के कहने पर बेटे ने मां को पिलाया मिट्टी का तेल; हुई मौत

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बेटे ने मां को इलाज के नाम पर केरोसिन पीला दिया. केरोसिन के पेट के अंदर जाते ही मां तड़प उठी जिसे इलाज के लिए तुरंत इलाज के लिए ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बेटे के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है. जांच में सामने आया है कि बेटे ने किसी ने कहा था कि केरोसिन पिलाने से तुम्हारी मां ठीक हो जाएगी.

भोपाल के कमला नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले उमेश बमनेरे की 48 वर्षीय मां मंगला लकवे का शिकार हो गईं थी. काफी इलाज के बाद भी वह ठीक नहीं हो रही थी. ऐसे में किसी हकीम की सलाह पर बेटे ने उन्हें यह कहते हुए केरोसिन दे दिया कि इसे पीने से लकवा ठीक हो जाएगा. केरोसिन पीने से उनका लकवा तो ठीक नहीं हुआ बल्कि केरोसिन के पेट में जाते ही उनकी हालत और बिगड़ गई जो संभली ही नहीं.

हकीम के कहने पर पिलाया केरोसिन

कमला नगर थाना पुलिस के मुताबिक, 28 जनवरी को कबाड़ी का काम करने वाले उमेश की मां को लकवा मारा था. उमेश ने अपनी मां का इलाज के लिए गौतम नगर क्षेत्र के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया था, लेकिन वहां उन्हें आराम नहीं मिल रहा था. इसी बीच एक हकीम ने उसे मां को इलाज के लिए केरोसिन पिलाने की सलाह दी. हकीम ने कहा कि केरोसिन से लकवा ग्रस्त पीड़ितों को आराम मिलता है.

केरोसिन पिलाने से महिला की मौत

इस बात को सुनते ही उमेश ने अपनी मां को केरोसिन पीला दिया. जिससे उनकी हालत ओर ज्यादा बिगड़ गई. आनन फानन में उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया, लेकिन अस्पताल में दो दिन भर्ती रहने के बाद मंगला कीमौत हो गई. खुद उमेश, उसके भाई और पिता ने केरोसिन पिलाने कीबात कही है. बताया जा रहा है कि उमेश ने गिलास में 50 एमएल केरोसिन पिलाया था. शॉर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी महिला के मौत का कारण केरोसिन बताया जा रहा है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शाजापुर कलेक्ट्रेट में महिला बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न     |     शाजापुर कलेक्टर सुश्री बाफना ने बाल-मृत्यु दर कम करने की समीक्षा की     |     शाजापुर नप में शिकायत निवारण समिति की बैठक संपन्न     |     शुजालपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न     |     शिवपुरी में तेज रफ्तार कार खेत में पलटी, ग्रामीणों ने ड्राइवर की बचाई जान     |     बियर से भरे ट्राले में अचानक लगी आग, लाखों रुपए का नुकसान     |     भोपाल में ससुर ने बहू पर कर दी फायरिंग, जानिए क्या है पूरा मामला     |     सड़क हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, 8 दिन पहले हुई थी एक की शादी, दूसरे की 23 मई को होनी थी, मातम में बदली खुशियां     |     सड़क हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, 8 दिन पहले हुई थी एक की शादी, दूसरे की 23 मई को होनी थी, मातम में बदली खुशियां     |     छत्तीसगढ़ के मुलुगु में बारुदी सुरंग में विस्फोट, तीन पुलिसकर्मी शहीद     |