भोपाल: ‘केरोसिन से ठीक हो जाएगी तुम्हारी मां’, हकीम के कहने पर बेटे ने मां को पिलाया मिट्टी का तेल; हुई मौत

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बेटे ने मां को इलाज के नाम पर केरोसिन पीला दिया. केरोसिन के पेट के अंदर जाते ही मां तड़प उठी जिसे इलाज के लिए तुरंत इलाज के लिए ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बेटे के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है. जांच में सामने आया है कि बेटे ने किसी ने कहा था कि केरोसिन पिलाने से तुम्हारी मां ठीक हो जाएगी.

भोपाल के कमला नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले उमेश बमनेरे की 48 वर्षीय मां मंगला लकवे का शिकार हो गईं थी. काफी इलाज के बाद भी वह ठीक नहीं हो रही थी. ऐसे में किसी हकीम की सलाह पर बेटे ने उन्हें यह कहते हुए केरोसिन दे दिया कि इसे पीने से लकवा ठीक हो जाएगा. केरोसिन पीने से उनका लकवा तो ठीक नहीं हुआ बल्कि केरोसिन के पेट में जाते ही उनकी हालत और बिगड़ गई जो संभली ही नहीं.

हकीम के कहने पर पिलाया केरोसिन

कमला नगर थाना पुलिस के मुताबिक, 28 जनवरी को कबाड़ी का काम करने वाले उमेश की मां को लकवा मारा था. उमेश ने अपनी मां का इलाज के लिए गौतम नगर क्षेत्र के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया था, लेकिन वहां उन्हें आराम नहीं मिल रहा था. इसी बीच एक हकीम ने उसे मां को इलाज के लिए केरोसिन पिलाने की सलाह दी. हकीम ने कहा कि केरोसिन से लकवा ग्रस्त पीड़ितों को आराम मिलता है.

केरोसिन पिलाने से महिला की मौत

इस बात को सुनते ही उमेश ने अपनी मां को केरोसिन पीला दिया. जिससे उनकी हालत ओर ज्यादा बिगड़ गई. आनन फानन में उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया, लेकिन अस्पताल में दो दिन भर्ती रहने के बाद मंगला कीमौत हो गई. खुद उमेश, उसके भाई और पिता ने केरोसिन पिलाने कीबात कही है. बताया जा रहा है कि उमेश ने गिलास में 50 एमएल केरोसिन पिलाया था. शॉर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी महिला के मौत का कारण केरोसिन बताया जा रहा है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शिविर लगाकर तम्बाकू के दुष्प्रभावों से विद्यार्थियों को जागरूक करें – कलेक्टर सुश्री बाफना     |     जिला मूल्यांकन समिति की बैठक संपन्न, कलेक्टर गाईडलाइन के लिए 15 मार्च तक सुझाव आमंत्रित     |     नरवाई जलाने वालों पर कार्रवाई करें,ओर हार्वेस्टर्स संचालकों का पंजीयन भी करें, कलेक्टर सुश्री बाफना ने समयसीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में निर्देश दिये     |     क्रिकेट खेलते – खेलते युवक को आया हार्ट अटैक, हुई मौत     |     घरेलू क्लेश से परेशान महिला ने उठा लिया खौफनाक कदम, भाई ने ससुराल वालों पर लगाए गंभीर आरोप     |     जबलपुर में दर्दनाक हादसा, शादी से लौट रहे बाइक सवारों को ट्रक ने रौंदा, एक की मौके पर मौत     |     खंडवा में शिक्षा विभाग के बाबू ने किया सुसाइड, घर के अंदर फंदे पर लटका मिला शव     |     महू बवाल पर पुलिस का बड़ा एक्शन, 13 उपद्रवियों को किया गिरफ्तार     |     टीम इंडिया की जीत पर आतिशबाजी कर जश्न मना रहा था युवक, बदमाशों ने चाकू मारकर उतार दिया मौत के घाट     |     सीधी में ट्रक और मिनी बस में हुई टक्कर, 8 की मौत…13 घायल; मुंडन के लिए मैहर जा रहे थे लोग     |