इंदौर के तिलक नगर थाना क्षेत्र की रमा बाई नगर की आइडीए मल्टी में पुलिस के साथ मारपीट करने वाली दो महिला के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भिजवा दिया है।
पूरी घटना इंदौर के तिलक नगर थाना क्षेत्र की रमा बाई नगर के आई डी ए मल्टी की है। जहां पानी को लेकर विवाद की सूचना तिलक नगर पुलिस को मिली थी। जब मौके पर पुलिस पहुंची तो आरोपी युवक के पास चाकू मिला जिसे गिरफ्तार कर पुलिस थाने ला रही थी। उसी दौरान आरोपी की मां और मौसी द्वारा पुलिस के साथ झूमाझटकी कर मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी, उसकी मां और मौसी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।