दोस्ती, प्यार फिर धोखा…प्यार की खातिर सात समंदर पार से आई लड़की, लड़के ने संबंध बनाए, प्रेग्नेंट किया और फिर कर दिया ब्लॉक
इंदौर के एक बड़े उद्योगपति के बेटे ने पहले रोमानिया की रहने वाली विदेशी महिला से सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती की फिर शादी का झांसा देकर कई दिनों तक शारीरिक शोषण किया गया। पूरी घटनाक्रम में रोमानिया से महिला ने पुलिस कंट्रोल रूम पर एडिशनल पुलिस कमिश्नर से शिकायत की है।
पूरे मामले में जानकारी देते हुए एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने बताया कि पुलिस जनसुनवाई में रोमानिया की रहने वाली एक महिला द्वारा शिकायती आवेदन प्रस्तुत किया गया है जिसमें बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया के माध्यम से इंदौर में रहने वाले उद्योगपति के बेटे से उनका संपर्क हुआ था और दोनों का मेल मिलाप भी हुआ। दोस्ती होने के बाद रोमानिया की रहने वाली महिला भारत आई और फिर इंदौर में एक निजी होटल में रुकी थीष। यहां उद्योगपति के बेटे ने शादी का झांसा देकर पीड़िता से कई बार शारीरिक संबंध भी बनाये जिसके बाद पीड़िता ने एक बच्चे को जन्म दिया।
महिला तभी से उद्योगपति के बेटे से शादी करने का बोल रही है लेकिन व्यक्ति शादी नहीं कर रहा है और अब नंबर भी ब्लॉक कर लिया है जिसके बाद पूरे मामले में रोमानिया विदेश की रहने वाली महिला ने पुलिस को शिकायत की है। शिकायत के आधार पर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। वह पूरे मामले में जल्द कार्रवाई की बात कही जा रही है।