मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है, एंबुलेंस पुलिया से 12 फीट नीचे गिर गई और इस हादसे में मरीज और उसकी पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई है, बेटा गंभीर रूप से घायल है। यह घटना मंगलवार देर रात की है घटना देहगांव के मुड़िया खेड़ा की है। एंबुलेंस मरीज को लेकर बेगमगंज से जिला अस्पताल आ रही थी। देहगांव पुलिस तत्काल सूचना पर मौके पर पहुंच गई और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
एंबुलेंस के पायलट राजकुमार ने बताया है कि एंबुलेंस अनियंत्रित हो गई थी और पुलिया से नीचे गिर गई। हादसे में मरीज प्रीतम सिंह और उनकी पत्नी गेंदा की मौके पर ही मौत हो गई है। अभी बेटे को माता-पिता की मौत की जानकारी नहीं है, घायल बेटे राकेश को परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया है और माता-पिता की मौत की जानकारी नहीं दी है।