छोटे भाई ने बड़े भाई की लट्ठ मारकर कर दी हत्या

झाबुआ। जिले के माछलिया गांव में छोटे भाई ने बड़े भाई की आपसी विवाद के चलते लट्ठ मारकर हत्या कर दी। जब मामला उजागर हुआ तो छाेटे भाई की तबीयत बिगड़ गई और उसकी भी मौत हो गई। कालीदेवी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल दोनों भाईयों विवाद किस बात को लेकर हुआ था। स्पष्ट नहीं हो पाया है।

यह है पूरा मामला

  • सोमवार की रात ग्राम माछलिया के बाबू पुत्र भुंदरू डामोर (52) व अकरम पुत्र भूंदरू डामोर (45) दोनों भाईयों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया।
  • तैश में आकर छोटे भाई अकरम ने बड़े भाई बाबू के सिर पर लट्ठ से वार कर दिया। गंभीर अवस्था में स्वजन बाबू को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामा पहुंचे।
  • लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि आरोपित अकरम दिव्यांग था।
  • हमेशा उसे चलने के लिए लट्ठ की आवश्यकता पड़ती है। उसी लट्ठ से उसके बड़े भाई बाबू पर वार किया था।
  • हो हल्ला मचते ही बिगड़ी तबीयत

    पुलिस के अनुसार सोमवार की रात जैसे ही बाबू की मौत का समाचार ग्रामीणों के साथ-साथ आरोपित अकरम को पता चला तो डर के कारण उसकी भी तबीयत बिगड़ गई। इस दौरान उसकी भी मौत हो गई। दोनों ही भाईयों के शव का पोस्टमार्टम पुलिस ने रामा स्वास्थ्य केंद्र पर करवाया। इस दौरान मृतकों के स्वजनों की भीड़ लगी रही।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

आगामी कार्यक्रमों को लेकर भाजपा की जिला स्तरीय कामकाजी बैठक सम्पन्न     |     अग्नि और सूर्य की साक्षी में महाकाल मंदिर में 17 फरवरी से शिव नवरात्र     |     इंदौर-हरदा हाईवे से सीधे जुडेंगे 16 गांव, 8 लेन में बन रही सड़क का 50% काम हुआ पूरा     |     एमपी-यूपी सीमा पर 8 घंटे में तय हो रही 20 किमी की दूरी, प्रयागराज जाने वाहनों की लंबी लाइन     |     पैसे पांच गुना करने का लालच देकर ठगी करने वाली महिला को सिंगरौली पुलिस ने पकड़ा     |     खरगोन में फायरिंग रेंज में चरवाहे को लगे गोली के छर्रे, अस्पताल में इलाज जारी     |     खरगोन में जादू – टोने के शक में छोटे भाई ने बड़े भाई को उतार दिया मौत के घाट     |     पत्नी को जुए में हारा पति! बोला- अगर साथ रहना चाहती है तो पैसे दो, इंकार करने पर प्राइवेट पार्ट में लगाया करंट     |     आचार्य शंकर ने सनातन धर्म और सांस्कृतिक एकता के लिए जो कार्य किया, वह सदैव पूजनीय रहेगा” : CM मोहन यादव     |     दादी के साथ सोई थी, रात में उठाकर ले गया हैवान, रेप के बाद जंगल में छोड़ा; दरिंदगी के 6 दिन बाद मूक-बधिर लड़की की मौत     |