गुजरात हादसे के 19 घायलों का गुना जिला अस्पताल में चल रहा इलाज, कलेक्टर-विधायक ने जाना हाल

गुजरात के डांग जिले में हुई बस दुर्घटना में शामिल गुना जिले के घायलों का उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है। कलेक्टर किशोर कुमार कान्याल और विधायक ऋषि अग्रवाल जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना।

गौरतलब है कि गुजरात के डांग जिले में एक घाट से श्रद्धालुओं की बस पलट गई थी। इस दुर्घटना में 5 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है, जबकि 35 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों में शामिल गुना जिले के 19 यात्रियों को प्राथमिक उपचार के लिए गुजरात से छुट्टी दे दी गई। इन सभी को गुना लाकर निगरानी के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

बमौरी विधायक ऋषि अग्रवाल ने अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की और दुर्घटना के बारे में जानकारी ली। इस दौरान बस में सवार यात्रियों ने विधायक को दुर्घटना का आंखों देखा हाल सुनाया। बताया जा रहा है कि दुर्घटना में बमौरी विधानसभा क्षेत्र के नसीरा, गोपालपुर, मानपुर क्षेत्र के श्रद्धालु शामिल हैं। घायलों के गुना आने पर कलेक्टर डॉ. किशोर कुमार कन्याल, एसडीएम शिवानी पांडे, डिप्टी कलेक्टर जिया फातिमा, तहसीलदार गौरीशंकर बैरवा ने भी उनसे मुलाकात की। अधिकारियों ने घायलों के उपचार की स्थिति देखी और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को बेहतर से बेहतर उपचार मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

माघ पूर्णिमा से पहले महाकुंभ में महाजाम, पड़ोसी जिलों में भी गाड़ियों की कतारें, प्रयागराज से घर पहुंचने के क्या है समाधान?     |     आगामी कार्यक्रमों को लेकर भाजपा की जिला स्तरीय कामकाजी बैठक सम्पन्न     |     अग्नि और सूर्य की साक्षी में महाकाल मंदिर में 17 फरवरी से शिव नवरात्र     |     इंदौर-हरदा हाईवे से सीधे जुडेंगे 16 गांव, 8 लेन में बन रही सड़क का 50% काम हुआ पूरा     |     एमपी-यूपी सीमा पर 8 घंटे में तय हो रही 20 किमी की दूरी, प्रयागराज जाने वाहनों की लंबी लाइन     |     पैसे पांच गुना करने का लालच देकर ठगी करने वाली महिला को सिंगरौली पुलिस ने पकड़ा     |     खरगोन में फायरिंग रेंज में चरवाहे को लगे गोली के छर्रे, अस्पताल में इलाज जारी     |     खरगोन में जादू – टोने के शक में छोटे भाई ने बड़े भाई को उतार दिया मौत के घाट     |     पत्नी को जुए में हारा पति! बोला- अगर साथ रहना चाहती है तो पैसे दो, इंकार करने पर प्राइवेट पार्ट में लगाया करंट     |     आचार्य शंकर ने सनातन धर्म और सांस्कृतिक एकता के लिए जो कार्य किया, वह सदैव पूजनीय रहेगा” : CM मोहन यादव     |