दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे में आई अड़चन, कोर्ट का आदेश, दर्ज हो गया केस… अब क्या होगा?

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे के खुलने का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन किसानों ने इसकी रफ्तार रोक दी है. हालांकि इसके खुलने की उम्मीद जल्दी है. ऐसे में इसके खुल जाने से दिल्ली और देहरादून के बीच का समय साढ़े छह घंटे से कम होकर महज ढाई घंटे का रह जाएगा.

किसानों के झगड़े के कारण चार साल से टीकरी में एक्सप्रेस वे का काम बंद पड़ा है, जिसकी वजह से एनएचएआई को अभी तक करोड़ रुपये का फटका लग चुका है. ऐसे में मामले में अब एनएचएआई के साइट इंजीनियर ने न्यायालय के आदेश पर टीकरी के सुनील राठी समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ केस

एनएचएआई के साइट इंजीनियर अंकित कुमार ने बताया कि अगस्त 2021 में दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे के फेज-2 निर्माण के लिए जमीन का अधिग्रहण कर किसानों को मुआवजा वितरित किया और फिर निर्माण शुरू करा दिया गया है. अंकित ने आरोप लगाया कि टीकरी गांव के सुनील राठी ने एक्सप्रेस वे के लिए अधिग्रहित की गई जमीन पर अपना दावा करते हुए काम शुरू नहीं होने दिया, जबकि राजस्व अभिलेखों की जांच कराई तो वह जमीन दूसरे किसान के नाम पर दर्ज मिली. इसकी वजह से जमीन का मुआवजा भी आवंटित नहीं किया गया. ऐसे में चार साल से काम बंद होने के कारण सामान खराब होने से एनएचएआई को करीब दो करोड़ रुपये का अभी तक नुकसान हो गया है. ऐसे में अंकित ने किसानों के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर याचिका दायर की है.

कितना लंबा है ये एक्सप्रेस वे?

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे दिल्ली के अक्षरधाम से शुरू होगा और यहां से 18 किलोमीटर का रूट पूरी तरह से टोल फ्री होगा. इस एक्सप्रेस वे की लंबाई 210 किलोमीटर होगी. इस पूरे एक्सप्रेसवे पर 16 एंट्री और एग्जिट पॉइंट होंगे, जो अलग-अलग रास्तों को एक-दूसरे से कनेक्ट करेंगे.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

आपस में टकराईं दो मालगाड़ी, लोको पायलट समेत दो रेलवे अधिकारी घायल, हावड़ा-दिल्ली रूट बाधित     |     उज्जैन के अमृत स्नान में शामिल होंगे 3 करोड़ लोग, ऐसी होगी व्यवस्था     |     यूपी में बिछेगी 6000 किलोमीटर की रेलवे लाइन, संवर जाएंगे 157 स्टेशन     |     महाकुंभ में ‘हजारों मौतें हुईं’ या सिर्फ 30? संख्या पर संसद में बवाल, आखिर क्या है सही आकंड़ा?     |     ‘इस्तीफा दे दूंगा’, कुंभ पर संसद में बोलते-बोलते अखिलेश यादव ने ऐसा क्यों कहा?     |     हमीरपुर: टक्कर लगते ही आग का गोला बने दो ट्रक, होने लगे धमाके, तीन लोगों की जलकर मौत     |     दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे में आई अड़चन, कोर्ट का आदेश, दर्ज हो गया केस… अब क्या होगा?     |     BJP नेता बांट रहे चिकन और शराब…पटपड़गंज कांग्रेस प्रत्याशी अनिल चौधरी ने जारी किया वीडियो, लगाए आरोप     |     इतना महंगा लिफाफा तो अमेरिका में भी नहीं होगा! एक की कीमत 246 रुपये… मेडिकल कॉलेज ने किया गजब का कारनामा     |     कोटा: खुद को मारी गोली, मोर्चरी ले गए बदमाश की लाश, वहां से भी हो गया फरार; दोस्त को फोन कर बोला- मैं जिंदा हूं     |