मक्सी समीपस्थ ग्राम उपडी में जिला पंचायत वार्ड 5 के सदस्य विजेंद्र गुरवाड़िया द्वारा माता शीतला मंदिर सौंदर्य करण हेतु 25000 हजार की राशि निजी कोष से देकर माता शीतला को नमन किया इस अवसर पर श्री गुरवाडियाने कहा कि मैने चुनाव के समय माता शीतला से विजय हेतु मन्नत मानि थी जो पूरी हुईं आज में अपनी स्वेच्छा से मां के दर का सौंदर्य करण करवाने जा रहा हु आज माता के स्थान पर आकर मुझे बड़ी प्रसन्नता हो रही हे इसी प्रकार पूर्व में भी श्री गुरवाड़िया देव धर्म राज पूरा देव मंदिर में चद्दर सेट ओर लसुड़िया कुलमी माता मंदिर में भी दान देकर आशीर्वाद ले चुके हे आज कार्यक्रम में हुकुम सिंह पोसवाल नीलेश बबार्ट डा सुरेश गुर्जर श्याम गुर्जर सरपंच कमल मालवीय राजाराम पंडा विजेंद्र गुर्जर कांति लाल पोसवाल लाला पोसवाल गोरधन पोसवाल रतन पोसवाल कमल गुर्जर बल्लभ काकू हुकुम नाहर राजू गुर्जर अर्जुन मंडलोई विकाश मंडलोई सहित ग्राम वासी उपस्थित रहे
Related Posts
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :