जिले में विगत 06 माह में लगभग 09 हजार पेंशनरों के नाम जोड़े, 4318 अपात्रों के नाम काटें गएं अपात्र पाए जाने वाले पेंशनरों से वसूली के दिए निर्देश
राजगढ 30 जनवरी, 2025
कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा के निर्देशन में जिले में विगत 06 माह में लगभग 09 हजार नवीन पेंशन हितग्राहियों के नाम जोड़े गए हैं। साथ ही 4318 अपात्र हितग्राहियों के पोंशन से नाम काटें गए हैं।
कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत व सीएमओ को निर्देशित किया गया कि सभी पेंशन हितग्राहियों की ई-केवायसी अनिवार्य रूप से करें। जिन पंचायतों में ज्यादा संख्या में हितग्राही ई-केवायसी से बचे हैं वह विशेष फोकस करें। सीएमओ कुरावर वीसी में अनुपस्थित रहने पर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सारंगपुर की 477 ई-केवायसी होना शेष है। ई-केवायसी कार्य में गंभीरता नहीं दिखाने पर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।।
Jansampark Madhya Pradesh