अधिवार्षिकी आयु पूर्ण होने पर शिक्षक मुबारिक खान को समारोह पूर्वक विदाई दी।

मक्सी-शहज़ाद खान)
ग्राम पलसावद सोन के प्राथमिक विद्यालय में पदस्थ शिक्षक श्री मुबारिक खां की अधिवार्षिकी आयु पूर्ण होने पर विद्यालय परिवार ग्राम पंचायत पलसावद सोन की तरफ से भावपूर्ण विदाई दी गई। सबसे पहले कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा अर्चना से हुई शिक्षक श्री मुबारक खान को तिलक लगाकर शाल तथा श्रीफल देकर हार फूल से स्वागत किया गया। स्वागत भाषण शिक्षक श्री तूफान सिंह भामरिया द्वारा दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने सेवानिवृत होने वाले शिक्षक की कार्यशैली, मिलनसार कर्तव्य निष्ठा तथा नियमितता की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संकुल प्राचार्य श्री गिरधारी लाल राजोरिया जी ने की मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा बेरछा मंडल अध्यक्ष श्री राधे श्याम जी गुर्जर, जन शिक्षा केंद्र प्रभारी श्री ओंकार सिंह चांदना,विशेष अतिथि श्री पृथ्वी सिंह पटेल, श्री भंवर सिंह पटवारी, श्री राय सिंह जी, बाबूलाल परमार ,श्री भावसार जी, कमलेश जी कारपेंटर जन शिक्षक, महेंद्र सिंह चौहान, राजाराम सर, पवन मुकाती, मनोज सोनवे बाबूलाल जी, रामेश्वर, कमल सिंह, कैलाश, श्यामलाल,लाखन सिंह, राजेश,दिनेश कवि, राधेश्याम, राजाराम, गंगाराम,लक्ष्मण सिंह, डिंपी मनोहर, धर्मेंद्र, हाजी जाकिर भाई, रफीक मैकेनिक, पत्रकार शाकिर मालोटी तालिब हुसैन NCC आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन श्री बने सिंह चौहान सरपंच प्रतिनिधि द्वारा किया गया एवं अरशद खान तथा शिक्षक श्री शंकर लाल धनगया जी द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

आगामी कार्यक्रमों को लेकर भाजपा की जिला स्तरीय कामकाजी बैठक सम्पन्न     |     अग्नि और सूर्य की साक्षी में महाकाल मंदिर में 17 फरवरी से शिव नवरात्र     |     इंदौर-हरदा हाईवे से सीधे जुडेंगे 16 गांव, 8 लेन में बन रही सड़क का 50% काम हुआ पूरा     |     एमपी-यूपी सीमा पर 8 घंटे में तय हो रही 20 किमी की दूरी, प्रयागराज जाने वाहनों की लंबी लाइन     |     पैसे पांच गुना करने का लालच देकर ठगी करने वाली महिला को सिंगरौली पुलिस ने पकड़ा     |     खरगोन में फायरिंग रेंज में चरवाहे को लगे गोली के छर्रे, अस्पताल में इलाज जारी     |     खरगोन में जादू – टोने के शक में छोटे भाई ने बड़े भाई को उतार दिया मौत के घाट     |     पत्नी को जुए में हारा पति! बोला- अगर साथ रहना चाहती है तो पैसे दो, इंकार करने पर प्राइवेट पार्ट में लगाया करंट     |     आचार्य शंकर ने सनातन धर्म और सांस्कृतिक एकता के लिए जो कार्य किया, वह सदैव पूजनीय रहेगा” : CM मोहन यादव     |     दादी के साथ सोई थी, रात में उठाकर ले गया हैवान, रेप के बाद जंगल में छोड़ा; दरिंदगी के 6 दिन बाद मूक-बधिर लड़की की मौत     |