पुरी में जगन्नाथ मंदिर की जमीन पर कौन करना चाहता है कब्जा? पुलिस के पास पहुंची मंदिर समिति देश By Shahzad Khan On Jan 30, 2025 175 ओडिशा के पुरी में भगवान श्री जगन्नाथ की जमीन पर अवैध कब्जे की कोशिश के खिलाफ सख्त कदम उठाए गए हैं. श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन ने श्री गुंडिचा मंदिर के पास स्थित मंदिर की जमीन को कब्जाने और उस पर प्लाटिंग करने के प्रयास के खिलाफ कुम्भारपड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले में शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले को सुलझा लेगी. पुरी जगन्नाथ मंदिर के मुख्य प्रशासक अरविंद कुमार पाढ़ी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तहसीलदार को प्राथमिक जांच करने का आदेश दिया है. यह जांच तालबेणीया मौजा के खाता नंबर 791 के तहत आने वाले प्लॉट नंबर 827, 824, 821, 823, 825 और 821/1816 पर अतिक्रमण की सूचना के आधार पर की जा रही है. जानकारी के अनुसार इन सभी प्लॉट्स का कुल क्षेत्रफल 50 डिसमिल है जिसकी सरकारी कीमत लगभग 5 करोड़ रुपए हैं. Related Posts आंध्र प्रदेश: जाल में फंसी ऐसी मछली… चंद मिनटों में मालामाल… महाकुंभ भगदड़ में हजारों लोग मारे गए, लाशें गंगा में बहाई… WhatsApp ग्रुप ज्वाइन करें पुलिस अधीक्षक ने दिया कानूनी कार्रवाई का आश्वाशन मंदिर प्रशासन ने पुरी के कुम्भारपड़ा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है और मुख्य प्रशासक ने इस मामले पर पुरी के पुलिस अधीक्षक विनीत अग्रवाल से चर्चा भी की है. उन्होंने स्पष्ट किया कि भगवान जगन्नाथ की जमीन पर किसी भी तरह के अवैध कब्जे को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इससे पहले पुरी के मटिटोटा इलाके में भी मंदिर की ज़मीन पर कब्जे की कोशिश की गई थी. जमीन खरीद फरोख्त के मामले में दर्ज होगी FIR माटीतोटा में 109 प्लॉट्स से कुछ प्लॉट्स के खरीदी बिक्री का मामला मंदिर प्रशासन की नजर में आया था. माटीतोटा के 109 प्लॉट्स के कुल 64 एकड़ क्षेत्रफल की सरकारी कीमत लगभग 512 करोड़ रुपए हैं. उस मामले में मंदिर प्रशासन ने बसलीसाही पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. मंदिर प्रशासन ने जनता को आगाह किया है कि भगवान जगन्नाथ की जमीन की कोई भी अवैध बिक्री या खरीददारी पूरी तरह गैरकानूनी है. इसमें शामिल लोग न केवल ठगी का शिकार होंगे, बल्कि उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी. मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : यूट्यूब- https://youtube.com/channel/UCZF8JMVuSpQVJwceqhyQB4A फेसबुक- https://www.facebook.com/malwaabhitak/ ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें : https://play.google.com/store/apps/details?id=app.malwaabhitak.smcws 175 Share