खजराना पुलिस ने लगातर 72 घंटे जागकर व 500 से अधिक सीसीटीवी फुटेज चेक कर 800 से अधिक संदिग्ध ऑटो चालक लोगों से पूछताछ के बाद कातिल ऑटो चालक आरोपी को गिरफ्तार किया, टीआई सेंधव की मेहनत रंग लाई

खजराना पुलिस ने किया अंधे कत्ल का पर्दाफाश

*खजराना पुलिस ने शातिर आरोपी को किया गिरफ्तार पुलिस से बचने मे आरोपी के गिरने पड़ने से टूटे हाथ पैर*

*आरोपी ने मृतक के साथ में शराब पीकर शराब के नशे मे घटना को दिया अंजाम**

*आरोपी घटना के बाद से ही था फरार, पुनः अपने गांव पंधाना जिला खंडवा भागने की फिराक में था आरोपी*


दिनांक 24 जनवरी 2025 को खजराना क्षेत्र में फिनिक्स मॉल के सामने सर्विस रोड बाईपास पर अज्ञात लाश होने की सूचना पर थाना खजराना पर मर्ग कायम कर जांच में लिया गया पीएम रिपोर्ट इत्यादि मर्ग जांच के अधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 69/25 धारा 103(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

उक्त सनसनी खेज हत्याकांड मे अज्ञात मृतक की पहचान और आरोपी की त्वरित गिरफ्तारी के लिए श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदय नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस आयुक्त महोदय श्री अमित सिंह, श्रीमान पुलिस उपायुक्त महोदय झोन 02 श्री अभिनय विश्वकर्मा, श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त महोदय झोन 02 श्री अमरेन्द्र सिंह, श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त खजराना श्री कुंदन मंडलोई द्वारा खजराना थाना प्रभारी मनोज सिंह सेंधव को निर्देश दिए थे जिनके निर्देशन में थाने पर अलग-अलग टीम अज्ञात मृतक की पहचान और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए गठित की गई । जिनके अथक प्रयासों से मृतक की पहचान प्रभात नारायण चतुर्वेदी पिता जेएन चतुर्वेदी उम्र 59साल निवासी स्वास्थ्य नगर सुखलिया (RAPTC के निरीक्षक) के रूप में की गई ।उक्त टीमो द्वारा त्वरित तकनीकी सहायता मूखबीर तंत्र , सीसीटीवी कैमरा संदिग्धों से पूछताछइत्यादि के माध्यम से घटना में प्रयुक्त ऑटो की जानकारी मिली बाद ऑटो क्रमांक MP 09 TA 3275 के चालक देवेंद्र बोरासी पिता राजेश बोरासी उम्र 28 साल निवासी 388 परदेशी पुरा गली नंबर 10 इंदौर मूलनिवासी पंधाना जिला खंडवा को मुखबिर सुचना पर स्कीम 134 से विधिवत गिरफ्तार कर अपराध मैं प्रयुक्त ऑटो रिक्शा इत्यादि विधिवत जप्त किया गया ।

उक्त कार्रवाई में निरीक्षक मनोज सिंह सेंधव, योगेंद्र सिसौदिया,उप निरीक्षक अजय , संदीप पटेल , घनश्याम मिश्रा , Asi दिनेश सरगैया , गणेश मुजाल्दे,प्रधान आरक्षक पंकज सांवरिया, अजीत, कमल,सुरेश, मेहमूद ,आरक्षक शशांक , प्रदीप, शुभम, साइबर सेल प्रधान आरक्षक प्रवीण आरक्षक विनीत इत्यादि की सराहनीयभूमिका रही।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

खेत पर काम कर रहे ग्रामीण को अचानक दिखा मगरमच्छ, उड़ गए होश     |     MP में 2 मई को सभी जिलों में मनेगा लाड़ली लक्ष्मी उत्सव “एक पेड़ लाड़ली लक्ष्मी के नाम” अभियान में होगा पौध-रोपण     |     भोपाल: कांस्टेबल दौलत खान की वर्दी फाड़ी, पीटा, बचाने आए जवान को कहा- तुम हिंदू हो… स्टेशन परिसर में शराब पीने से रोकने पर बवाल     |     भालू से डरकर भागा बाघ, पेंच टाइगर रिजर्व का वीडियो वायरल     |     हेड कांस्टेबल और महिला कांस्टेबल ने फरियाद लेकर पहुंची महिला से की गंदी बात… हो गया एक्शन     |     2 साल की मोहब्बत, बालिग होने का इंतजार और फिर खुला लड़की का ऐसा राज… मां की साड़ी से लटका प्रेमी; दे दी जान     |     बारात लेकर जा रहा था दूल्हा, अचानक लड़के ने रोका, बोला- अंगूठा दिखाओ… फिर किया ये काम, भौचक्का रह गए सभी     |     मध्य प्रदेश: कांग्रेस के मुस्लिम विधायक को धमकी, फेसबुक पर लिखा- मैं मसूद को जान से मारूंगा, जमानत कौन लेगा?     |     ‘तुम्हारा भाई गंदा है, वो मेरे साथ…’, पैरों पर पति के लिए छोड़ा मैसेज, देवर का खोला काला चिट्ठा, फिर दे दी जान     |     बंदूक से आतंकवाद कंट्रोल होगा, खत्म नहीं…उमर अब्दुल्ला ने विधानसभा में बताया समाधान     |