कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने जोन स्तरीय खेलकूद एवं साहित्यिक प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने जोन स्तरीय खेलकूद एवं साहित्यिक प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया
—-
➡️ 28 से 30 जनवरी तक आयोजित हो रही प्रतियोगिताएं
शाजापुर।।
कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना एवं पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह राजपूत ने आज जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान शाजापुर में 28 से 30 जनवरी 2025 तक आयोजित हो रही तीन दिवसीय जोन स्तरीय खेलकूद एवं साहित्यिक प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कलेक्टर सुश्री बाफना एवं पुलिस अधीक्षक श्री राजपूत ने शाजापुर एवं उज्जैन की बालिकाओं के मध्य कबड्डी मैच की शुरूआत भी कराई और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।

कलेक्टर सुश्री बाफना ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खिलाड़ी खेल भावना के साथ अपनी क्षमता का बेहतर प्रदर्शन करें।

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य डॉ. बालेन्दु श्रीवास्तव ने बताया कि प्रतियोगिताओं में शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान उज्जैन, शाजापुर, देवास, इन्दौर, नीमच, मन्दसौर एवं रतलाम जिले के खिलाड़ी भाग लेंगे। तीन दिवसीय प्रतियोगिताओं में 9 खेल एवं 9 साहित्यिक कुल 18 प्रतियोगिताए होगी। खेल प्रतियोगिताओं में कबड्डी, बेडमिंटन, दौड़, शतरंज एवं कैरम शामिल है। इसी तरह साहित्यिक प्रतियोगिताओं में वाद-विवाद, कविता लेखन, निबंध लेखन, कहानी लेखन, कहानी वाचन तथा व्यंग लेखन को शामिल किया गया है।

इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ पर कु. गिरीजा एवं कु. रितु कुंम्भकार ने दीप ज्योति मंत्रोच्चार, कु. उमा नागर ने सरस्वती वंदना तथा कु. वैदिका जायसवाल, कु. गिरीजा एवं कु. रितु कुम्भकार ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के सामापन पर अतिथियों को स्मृति चिन्ह भी भेंट किए गए। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक श्री दीपक शर्मा एवं श्री संतोष मालवीय ने किया। समापन पर शिक्षिका श्रीमती अनीता श्रीवास्तव ने उपस्थितजनों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री संतोष टैगोर, जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. विवेक दुबे, डीपीसी श्री राजेन्द्र शिप्रे भी मौजूद थे।

Department of Sports & Youth Welfare, Madhya Pradesh
Department of School Education, Madhya Pradesh
Jansampark Madhya Pradesh

#madhyapradesh
#collectorshajapur
#shajapur
#शाजापुर

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

US के आदेश के बाद हुआ सीजफायर… BJP विधायक का बड़ा बयान     |     ‘दर्द से चिल्ला रहा था पोता, उल्टियां कर रहा था…’ दादा को बताया-चूहा मारने वाली गोली खाई, मौत     |     इंदौर में दोहराई गई फिल्म दृश्यम वाली कहानी, युवक ने दोस्त की कैसे की हत्या?     |     कुएं में गिरे 75 साल के बुजुर्ग, 10 घंटे तक अंदर ही रहे; SDERF ने सुरक्षित निकाला     |     भोपाल: जहर खिलाया, 2 दिन कंटेनर में बंद रखा, फिर जला दिया शव… पिता से बदला लेने के लिए महिला ने मासूम की कर दी हत्या     |     पाकिस्तानी सेना के पक्ष में शेयर किया Video, 4 दिन बाद ही महिला टीचर पर हो गई ये कार्रवाई     |     चूल्हे पर टेस्टी चाय कैसे बनाएं? बाबा बागेश्वर से सीखिए नायाब तरीका     |     व्यापम घोटाले में 11 दोषी करार, CBI की विशेष अदालत ने 3 साल की कैद और 16 हजार का लगाया जुर्माना     |     सिगरेट उधार नहीं दी तो आपे से बाहर हुआ दबंग, पनवाड़ी की दुकान पर चला दीं 15 गोलियां फिर…     |     हाथों में तख्ती ली, फिर कर दी ये मांग… लव जिहाद के खिलाफ महिलाओं ने खोला मोर्चा     |