प्रयागराज महाकुंभ हादसे से दुखी हूं… PM मोदी ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की देश By Shahzad Khan On Jan 29, 2025 256 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रयागराज महाकुंभ में हुए हादसे पर दुख जताया है. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर हादसे को लेकर अपनी व्यथा व्यक्त की है. उन्होंने लिखा है यह हादसा अत्यंत दुखद है. यहां जिन श्रद्धालुओं ने अपने-अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी पोस्ट में लिखा है मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. उन्होंने बताया कि स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा हुआ है. इस सिलसिले में मैंने मुख्यमंत्री योगी जी से खुद बातचीत की है. मैं लगातार राज्य सरकार के संपर्क में हूं. Related Posts आंध्र प्रदेश: जाल में फंसी ऐसी मछली… चंद मिनटों में मालामाल… महाकुंभ भगदड़ में हजारों लोग मारे गए, लाशें गंगा में बहाई… WhatsApp ग्रुप ज्वाइन करें पीएम ने सीएम योगी को 4 बार फोन किया हादसे के कुछ देर बाद ही प्रधानमंत्री मोदी ने एक-एक करके अभी तक सीएम योगी आदित्यनाथ को चार बार फोन किया है. पीएम मोदी ने फोन पर सीएम योगी से सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ सभी घायलों के बारे में जानकारी ली. वहीं सीएम योगी ने घायलों के समुचित इलाज की बात कही है. हादसे के बाद सीएम योगी ने तुरंत पुलिस प्रशासन को फोन करके अलर्ट कर दिया. और कहा कि लोग सुरक्षा के साथ गंगा के किसी भी घाट पर स्नान करें. अफवाहों पर ध्यान न दें. पीएम ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भी की बात दूसरी तरफपीएम मोदी ने श्रद्धालुओं के आने-जाने के इंतजाम को लेकर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भी विस्तार से बात की है. वहीं रेल मंत्री ने भी प्रधानमंत्री को रेल व्यवस्थाओं की पूरी जानकारी दी. रेल मंत्री ने आश्वस्त किया कि श्रद्धालुओं के आवागमन के लिए ट्रेनों की संख्या बढ़ाई गई है. यात्रियों को कोई परेशानी न हो, इसका पूरा इंतजाम किया गया है. बीती रात करीब 1-2 बजे के बीच हुआ हादसा आपको बता दें कि रात के करीब एक से दो बजे के बीच प्रयागराज महाकुंभ में अचानक बेतहाशा भीड़ बढ़ने से धक्का-मुक्की की स्थिति हो गई. इसी दौरान भगदड़ मच गई. इस भगदड़ में कुछ लोगों की मौत के साथ साथ कई के जख्मी होने की खबर है. कई लोग अपने परिवार से बिछड़ गये. महाकुंभ में श्रद्धालु देश के कोने-कोने से आए हुए हैं. आज मौनी अमावस्या होने और शाही स्नान दोनों होने की वजह से श्रद्धालु काफी संख्या में आ गए थे. मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : यूट्यूब- https://youtube.com/channel/UCZF8JMVuSpQVJwceqhyQB4A फेसबुक- https://www.facebook.com/malwaabhitak/ ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें : https://play.google.com/store/apps/details?id=app.malwaabhitak.smcws 256 Share