मक्सी में गणतंत्र दिवस पर निकाली प्रभात फेरी का पुष्प वर्षा करके और लड्डू वितरण कर पटेल ने NSUI के साथ किया स्वागत
मक्सी ।। गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर पूर्व विधायक प्रतिनिधि मेहरबान सिंह पटेल युवा कांग्रेस नेता हर्षवर्धन टाइगर पटेल ने भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन NSUI के साथियों के साथ मक्सी बस स्टैंड पर बच्चों की प्रभातफेरी का पुष्प वर्षा व लड्डू वितरण कर स्वागत किया , और गणतंत्र दिवस पर्व की शुभकामनाएं प्रेषित की इस दौरान के पदाधिकारी युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता और वरिष्ठ जन्म मौजूद रहे