मिचेल ओवन के तूफानी शतक ने होबार्ट हरीकेंस को बनाया चैंपियन, पहली बार जीता BBL का खिताब

ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली बिग बैश लीग को नया चैंपियन मिल गया है. बीबीएल 2024-25 का फाइनल मैच डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली सिडनी थंडर और होबार्ट हरीकेंस की टीमों के बीच खेला गया. इस मुकाबले में होबार्ट हरीकेंस ने एकतरफा अंदाज में बाजी मारी और खिताब अपने नाम किया. इसी के साथ होबार्ट हरीकेंस बिग बैश लीग में अपना पहला खिताब जीतने में कामयाब रही. बता दें, होबार्ट हरीकेंस 7 साल के बाद बिग बैश लीग के फाइनल में पहुंची थी, इस बार उसने कोई गलती नहीं की और खिताब के इंतजार को खत्म किया.

होबार्ट हरीकेंस बनी BBL की नई चैंपियन

होबार्ट हरीकेंस के लिए ये सीजन काफी यादगार रहा. लीग स्टेज से लेकर नॉकआउट मैचों तक हर जगह उसका दबदबा रहा. लीग स्टेज में उसने 10 में से 7 मुकाबलों में जीत हासिल की थी और सिर्फ 2 मैच ही गंवाए थे. जिसके चलते वह पॉइंट्स टेबल में टॉप पर भी रही. इसके बाद उसने क्वालिफायर मैच में सिडनी सिक्सर्स को 12 रनों से हराया था और फाइनल में जगह बनाई थी. फाइनल मैच में भी होबार्ट हरीकेंस ने अपनी फॉर्म को जारी रखा और खिताबी मुकाबले में आसान जीत हासिल की.

सिडनी थंडर ने बोर्ड पर लगाए 182 रन

होबार्ट हरीकेंस ने खिताबी मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. ऐसे में सिडनी थंडर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए. इस दौरान ओपनर जेसन संघा ने 42 गेंदों पर सबसे ज्यादा 67 रन बनाए. वहीं, कप्तान डेविड वॉर्नर भी 32 गेंदों पर 48 रन बनाकर अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने में कामयाब रहे. लेकिन बाकी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके, जिसके चलते एक समय 200 से ज्यादा रन बनाती दिख रही सिडनी थंडर 182 पर ही रह गई. इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा कोई भी 30 रन का आंकड़ा नहीं छू सका.

मिचेल ओवन ने खेली मैच विनिंग पारी

183 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी होबार्ट हरीकेंस को विस्फोटक शुरुआत मिली. ओपनर मिचेल ओवन ने अपनी शतकीय पारी के दम पर इस टारगेट को काफी छोटा बना दिया. होबार्ट हरीकेंस ने शुरुआती 6 ओवर में ही बना कोई विकेट गंवाए 98 रन बना दिए और मुकाबले को एकतरफा बना दिया. मिचेल ओवन ने 48 गेंदों पर 257.14 की स्ट्राइक रेट से 108 रन बनाए. इस पारी में उनके बल्ले से 6 चौके और 11 छक्के देखने को मिले. जिसके चलते उन्होंने इस टारगेट को 3 विकेट के नुकसान पर 14.1 ओवर में हासिल कर लिया. इस तूफानी पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

सांबा में BSF की बड़ी कार्रवाई, घुसपैठ की कोशिश कर रहे 7 आतंकियों को मार गिराया     |     जयमाल के बाद दो रसगुल्लों ने खोली दूल्हे की ऐसी पोल, दुल्हन का चढ़ा पारा, तोड़ दी शादी     |     ‘सब्जी में नमक ज्यादा था…’, 34 दिन पहले भाग गई थी पत्नी, मिली तो पुलिस को सुनाई अजब-गजब कहानी     |     पाकिस्तान की तरफ से मिसाइल हमलों के बाद भारत के ये 24 एयरपोर्ट बंद, देखें पूरी लिस्ट     |     तमाचा खाने के बाद भी नहीं मान रहा पाकिस्तान, जैसलमेर-होशियारपुर में की ये हिमाकत     |     दुल्हन के घर पहुंचते ही होने वाले जेठ ने फोड़ा गुब्बारा, मचा ऐसा बवाल, दूल्हे को भी होना पड़ा रफूचक्कर     |     भारत-पाक तनाव के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, इस रूट पर चलाएगा 3 स्पेशल ट्रेन     |     राजस्थान में पाकिस्तान बॉर्डर से सटे इलाके में धमाका… 9 की मौत, लोग बोले – लगा जैसे एयर स्ट्राइक हुई हो     |     पटना में बेखौफ बदमाश! हॉस्टल में घुसकर छात्र को मारी गोली, अस्पताल में मौत     |     पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक से घबराया ये मुस्लिम देश…भूख से तड़पने की आ सकती है नौबत     |