जमीन को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद, पुलिस की मौजूदगी में चले लाठी डंडे

मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में दबंगों के हौसले कितने बुलंद है इसकी एक बानगी सिंहपुर थाना क्षेत्र में देखने को  मिली, जहां जमीनी विवाद के मामले को लेकर दो गुटों में हुए विवाद पर पुलिस की मौजूदगी में दौड़ा – दौड़ा कर लाठी से मारपीट की गई। इतना ही नहीं थाने में गाली गलौच करते हुए हंगामा किया पुलिस के साथ भी अभद्रता की गई, दौड़ा दौड़ा कर मारपीट करते हुए थाने में अभद्रता करने का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। मामला संज्ञान में आने के बाद शहडोल पुलिस मारपीट करने वालों पर मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।

जिले के सिंहपुर थाना क्षेत्र में एक जमीनी मामले को लेकर हुए विवाद में एक गुट ने दूसरे गुट के लोगों को पुलिस की मौजूदगी में लाठी डंडे से दौड़ा – दौड़ा कर पीटा, मारपीट का जब यह मामला सिंहपुर थाने पहुंचा तो हद हो गई, दोनो गुटों के लोगों ने थाने में खूब हंगामा किया, इतना ही नहीं पुलिस को भी खूब खरी खोटी सुनाते हुए थाने में आपस में गाली गलौच करते हुए पुलिस को भी अपशब्दों का प्रयोग किया, लोगों को थाने में ऐसा करने से मना करने की बजाय पुलिस सब देखती सुनती रही, इस दौरान दोनों घटनाओं में मौजूद कुछ लोगों ने इस नजारे को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया जो अब सोसल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।

आपको बता दें की जमीनी मामले में स्थगन आदेश के बाद भी निर्माण कार्य कराया जा रहा था, जिसको लेकर  प्रशासनिक अधिकारियों के समाने विवादित जमीन में निर्माण कार्य न कराने को लेकर हुए तिवारी और पांडेय परिवार के बीच मारपीट विवाद हो गया था, जिसका मामला थाने जा पहुंचा, पीड़ित की शिकायत पर सोहागपुर पुलिस ने शिकायत के आधार पर मारपीट करने वालो के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांचे जुट गई है। वहीं इस पूरे मामले में शहडोल एसपी रामजी श्रीवास्तव का कहना है कि सिंहपुर थाना क्षेत्र में जमीनी मामले को लेकर  दो पक्षों के बीच विवाद हुआ। एक विवादस्पद भूमी में  स्थगन के बाबजूद निर्माणकार्य को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था, जिस पर मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

आगामी कार्यक्रमों को लेकर भाजपा की जिला स्तरीय कामकाजी बैठक सम्पन्न     |     अग्नि और सूर्य की साक्षी में महाकाल मंदिर में 17 फरवरी से शिव नवरात्र     |     इंदौर-हरदा हाईवे से सीधे जुडेंगे 16 गांव, 8 लेन में बन रही सड़क का 50% काम हुआ पूरा     |     एमपी-यूपी सीमा पर 8 घंटे में तय हो रही 20 किमी की दूरी, प्रयागराज जाने वाहनों की लंबी लाइन     |     पैसे पांच गुना करने का लालच देकर ठगी करने वाली महिला को सिंगरौली पुलिस ने पकड़ा     |     खरगोन में फायरिंग रेंज में चरवाहे को लगे गोली के छर्रे, अस्पताल में इलाज जारी     |     खरगोन में जादू – टोने के शक में छोटे भाई ने बड़े भाई को उतार दिया मौत के घाट     |     पत्नी को जुए में हारा पति! बोला- अगर साथ रहना चाहती है तो पैसे दो, इंकार करने पर प्राइवेट पार्ट में लगाया करंट     |     आचार्य शंकर ने सनातन धर्म और सांस्कृतिक एकता के लिए जो कार्य किया, वह सदैव पूजनीय रहेगा” : CM मोहन यादव     |     दादी के साथ सोई थी, रात में उठाकर ले गया हैवान, रेप के बाद जंगल में छोड़ा; दरिंदगी के 6 दिन बाद मूक-बधिर लड़की की मौत     |