बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पहल की 10वीं वर्षगांठ पर कार्यक्रम का आयोजन

बेटी-बचाओ बेटी-पढ़ाओ अभियान की मंशा बेटियो को हर क्षेत्र में आगे लाना है- जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सिसोदिया

➡️ बालिकाओं के कल्याण के लिए राज्य एवं केन्द्र की सरकार अनेक कार्य कार्य रही है- विधायक श्री भीमावद

➡️ बालिकाओं को उड़ने के लिए पंख दें- कलेक्टर सुश्री बाफना

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पहल की 10वीं वर्षगांठ पर आज स्थानीय गांधी हॉल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हेमराजसिंह सिसोदिया, विधायक श्री अरूण भीमावद, कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना, जिला पंचायत सीईओ श्री संतोष टैगोर, डॉ. रवि पाण्डे सहित अन्य अतिथिगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित के साथ हुआ।

कार्यक्रम को जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सिसोदिया ने संबोधित करते हुए कहा कि बेटी-बचाओ बेटी-पढ़ाओ अभियान की मंशा बेटियो को हर क्षेत्र में आगे लाना है। इसके लिए विभिन्न योजनाओं से महिलाओं को लाभांवित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने घर एवं आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ रखकर राष्ट्र के निर्माण में सहयोग दें। पर्यावरण की रक्षा के लिए सभी लोग एक-एक पौधा अवश्य लगाएं।

विधायक श्री भीमावद ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य की सरकार बालिकाओं के कल्याण के लिए अनेक कार्य कर रही है। बालिका कल्याण के कार्यक्रम के कारण प्रदेश में जन्म दर में वृद्धि हुई। केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं के कारण बेटियों की आज हर क्षेत्र में भागीदारी सुनिश्चित हुई है। उन्होंने सभी से कहा कि बेटियों को शिक्षित बनाएं और शासन की योजनाओं का लाभ लेकर उन्हें शिखर पर पहुंचाएं।

कलेक्टर सुश्री बाफना ने कहा कि सभी माता-पिता अपनी बालिकाओं को शिक्षित करें। लड़का एवं लड़की में भेदभाव नहीं करें। माताएं, बालिकाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करें। उन्होंने सभी माता-पिताओं से आव्हान किया कि वे अपनी बेटियों को उड़ने के लिए पंख दें और आसमान छूने दें। ऐसा कोई काम नहीं है जो बेटिया नहीं कर सकती है, बेटिया आज हर क्षेत्र में आगे हैं।

जिला पंचायत सीईओ श्री टैगोर ने बालिकाओं को केरियर के संबंध में मार्गदर्शन दिया। श्रीमती श्रद्धा नागर ने बेटियों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया तथा अपनी सुरक्षा का ध्यान रखने के लिए सजग-सतर्क रहने के लिए कहा।

इस अवसर पर रामपुर मेवासा की बालिकाओं ने नृत्य प्रस्तुत किया। साथ ही खेल के क्षेत्र में नाम रोशन करने वाली 05 बालिकाओं को सम्मान पत्र तथा 02 बालिकाओं को लाड़ली लक्ष्मी योजना के प्रमाण पत्र भी वितरित किये गये।

इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य श्री जगदीश फौजी, श्रीमती श्रद्धा नागर, श्री आशीष नागर, श्री राधेश्याम गुर्जर, श्री लोकेन्द्र सिंह, सीएमएचओ डॉ. अजय साल्विया, महिला एवं बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी सुश्री नीलम चौहान भी उपस्थित थी।

CM Madhya Pradesh
Department Of Women Child Development, Madhya Pradesh
Jansampark Madhya Pradesh

#womenempowerment2025
#madhyapradesh
#JansamparkMP
#shajapur
#शाजापुर

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

US के आदेश के बाद हुआ सीजफायर… BJP विधायक का बड़ा बयान     |     ‘दर्द से चिल्ला रहा था पोता, उल्टियां कर रहा था…’ दादा को बताया-चूहा मारने वाली गोली खाई, मौत     |     इंदौर में दोहराई गई फिल्म दृश्यम वाली कहानी, युवक ने दोस्त की कैसे की हत्या?     |     कुएं में गिरे 75 साल के बुजुर्ग, 10 घंटे तक अंदर ही रहे; SDERF ने सुरक्षित निकाला     |     भोपाल: जहर खिलाया, 2 दिन कंटेनर में बंद रखा, फिर जला दिया शव… पिता से बदला लेने के लिए महिला ने मासूम की कर दी हत्या     |     पाकिस्तानी सेना के पक्ष में शेयर किया Video, 4 दिन बाद ही महिला टीचर पर हो गई ये कार्रवाई     |     चूल्हे पर टेस्टी चाय कैसे बनाएं? बाबा बागेश्वर से सीखिए नायाब तरीका     |     व्यापम घोटाले में 11 दोषी करार, CBI की विशेष अदालत ने 3 साल की कैद और 16 हजार का लगाया जुर्माना     |     सिगरेट उधार नहीं दी तो आपे से बाहर हुआ दबंग, पनवाड़ी की दुकान पर चला दीं 15 गोलियां फिर…     |     हाथों में तख्ती ली, फिर कर दी ये मांग… लव जिहाद के खिलाफ महिलाओं ने खोला मोर्चा     |