शाजापुर
——-
मो. बड़ोदिया में स्वसहायता समूहों के एकता महिला आजीविका संकुल संगठन द्वारा स्थापित की गई मसाला इकाई का शुभारंभ आज विधायक श्री अरूण भीमावद एवं कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने फीता काटकर किया।
विधायक श्री भीमावद ने इस मौके पर संबोधत करते हुए मसाला इकाई की स्थापना पर महिलाओं को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आज महिलाएं अपनी कार्य कुशलता के बल पर उपलब्धियां हासिल कर रही हैं। सरकार की मंशा है कि महिलाओं का आर्थिक विकास हो, इसके लिए सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित कर रही है। महिलाएं योजनाओं का लाभ लेकर अपने आपको और परिवार को सशक्त बनाएं। उन्होंने सभी माताओं से कहा कि वे अपनी बेटियों को पढ़ाएं और सशक्त बनाएं। मसाला इकाई भवन की बाउण्ड्रीवॉल निर्माण के लिए उन्होंने कहा कि विधायक निधि से सहयोग देंगे।
कलेक्टर सुश्री बाफना ने कहा कि स्वसहायता समूह की महिलाओं ने अपने विवेक से इस मसाला इकाई की स्थापना की है, जिसके लिए उन्हें बधाई। स्वयं आगे बढ़कर काम करने से महिलाओं में आत्मविश्वास बढ़ता है। उन्होंने कहा कि स्वसहायता समूह की महिलाएं वर्तमान में छोटे-छोटे कार्य कर आर्थिक विकास की ओर अग्रसर है, अब बड़ी इकाईयों की स्थापना की आवश्यकता है, ताकि स्वसहायता समूहों से जुड़ी माहिलाओं का समग्र विकास हो सके। उन्होंने आजीविका मिशन को मजबूत बनाने के लिए महिलाओं को आगे बढ़कर काम करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि स्वसहायता समूहों की महिलाओं को कार्य करने के लिए जिस भी जगह शासकीय भवन रिक्त हो, आवंटित किया जायेगा। उन्होंने महिलाओं से कहा कि वे प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम योजना, पशुपालन विभाग की एनएलएम योजना का लाभ लेकर इकाईयों की स्थापना कर सकती हैं।
इस अवसर पर स्वसहायता समूहों की दीदी श्रीमती संजु मालवीय एवं श्रीमती लक्ष्मी सोलंकी ने अपने सफल होने की कहानी भी सुनाई। एकता महिला आजीविका संकुल संगठन सचिव श्रीमती पदमा लावरिया ने संगठन के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम का संचालन श्री मनोज जोशी एवं खोरियाएमा की सरपंच श्रीमती अनिता पाटीदार ने किया। इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ।
कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ श्री संतोष टैगोर, अनुविभागीय अधिकरी सुश्री मनीषा वास्कले, डिप्टी कलेक्टर एवं एनआरएलएम प्रभारी श्री राजकुमार हलदर, श्री रमेश पाटीदार, जनपद पंचायत सीईओ श्री अमृतराज सिसोदिया, तहसीलदार श्री सुनील पाटिल, नायब तहसीलदार श्री मुकेश गुप्ता व श्री केएस चौहान, श्री प्रेम मालवीय सहित स्वसहायता समूहों से जुड़ी महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
Ministry of Panchayati Raj, Government of India
Panchayat, Rural Development and Social Welfare Department of Madhya Pradesh
Department of MSME, Madhya Pradesh
Jansampark Madhya Pradesh
#madhyapradesh
#JansamparkMP
#shajapur
#शाजापुर