शाजापुर
——
कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने आज ग्राम मोहना, भंवरासा, पीरखेड़ी, करजु, मण्डोदा एवं कुम्हारियाखास का भ्रमण कर विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री संतोष टैगोर, अनुविभागीय अधिकारी सुश्री मनीषा वास्कले, कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री विजय सिंह चौहान, जनपद पंचायत सीईओ श्री अमृतराज सिसोदिया, तहसीलदार श्री सुनील पाटिल, नायब तहसीलदार श्री मुकेश गुप्ता व श्री केएस चौहान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
——
राजस्व महाअभियान 3.0 के क्रियान्वयन की समीक्षा
——-
कलेक्टर सुश्री बाफना ने ग्राम मोहना, भंवरासा एवं करजु में राजस्व महाअभियान 3.0 के तहत संचालित गतिविधियों की समीक्षा की। उल्लेखनीय है कि राजस्व महाअभियान 3.0 के तहत नक्शा तरमीम, आरओआर आधार लिंकिंग, ईकेवायसी, फार्मर रजिस्ट्री, बटवारा, सीमांकन, नामांतरण, प्रधानमंत्री किसान कल्याण एवं मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना का कार्य संपादित किया जाना है। कलेक्टर ने पटवारियों को शतप्रतिशत नक्शा तरमीम, फार्मर रजिस्ट्री कराने सहित अभियान के सभी कार्य लक्ष्यानुरूप पूर्ण करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने इन सभी स्थानों पर 70 वर्ष से अधिक बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य की भी समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि आयुष्मान निरामय भारत योजना से संबद्ध आसपास के जिले के चिकित्सालयों की सूची ग्राम पंचायत में चस्पा कराएं, ताकि जरूरतमंद अपने उपचार के लिए मनपसंद के चिकित्सालय में जा सकें। कलेक्टर ने ग्राम पंचायत सरपंचों से कहा कि जिन ग्रामों में पेयजल की समस्या है वहां शासकीय भूमि पर तालाब निर्माण के प्रस्ताव बनाएं और ग्राम में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम आदि के माध्यम से पानी रोकने के इंतजाम करें।
कलेक्टर सुश्री बाफना ने ग्राम पीरखेड़ी में आंगनवाड़ी केन्द्र का निरीक्षण कर संचालित गतिविधियों की जानकारी ली। वही करजु में कलेक्टर ने अंकुर मिशन के तहत संचालित एफएलएन गतिविधि का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने शिक्षक को निर्देश दिये कि वे बच्चों की उपस्थिति बढ़ाएं, इसके लिए पालकों को प्रेरित करें।
ग्राम मण्डोदा में कलेक्टर ने कचरूलाल मांगीलाल चौहान के यहां बने गोबर गैस प्लांट का भी निरीक्षण किया। साथ ही इसी ग्राम में तालाब जीर्णोद्धार के कार्य को भी कलेक्टर ने देखा। ग्राम कुम्हारियाखास में कलेक्टर ने डगआउट पोण्ड का निरीक्षण करते हुए इसे कम्पोजिट साईट के रूप में विकसित करने के निर्देश दिये। कम्पोजिट साईट में जलग्रहण के लिए गली प्लग, कन्टुर आदि का निर्माण करने के लिए कहा।
CM Madhya Pradesh
Department Of Revenue, Madhya Pradesh
Department of School Education, Madhya Pradesh
Panchayat, Rural Development and Social Welfare Department of Madhya Pradesh
Jansampark Madhya Pradesh
@followers
#madhyapradesh
#collectorshajapur
#JansamparkMP
#shajapur
#शाजापुर