ईद पर नहीं आएगी सलमान खान की ‘सिकंदर’? 1800 करोड़ छापने वाली एक्ट्रेस बिगाड़ रही खेल!

Salman Khan की Sikandar इसी साल ईद पर आने वाली है. मेकर्स पहले ही इस डेट पर रूमाल रख चुके हैं. यूं तो फिल्म की शूटिंग अबतक खत्म नहीं हुई है. पर मेकर्स साथ-साथ पोस्ट प्रोडक्शन वर्क भी कर रहे हैं. कुछ वक्त पहले पता लगा था कि फिल्म का आखिरी शेड्यूल 10 जनवरी से मुंबई में शूट किया जाएगा. पर 10 जनवरी को जानकारी मिली कि रश्मिका मंदाना को चोट लग गई है, ऐसे में शूट कैंसिल कर दिया गया है. फिर एक्ट्रेस ने भी मेकर्स से माफी मांगी थी.

रश्मिका मंदाना ने एक पोस्ट शेयर किया था. उसमें उन्होंने बताया था कि जिम में उन्हें इंजरी हो गई है. अगले कुछ हफ्ते और महीने वो आराम कर रही हैं. जल्द ही कुबेरा, थामा और सिकंदर के सेट पर लौट जाएंगी. इस दौरान उन्होंने अपने डायरेक्टर्स से माफी मांगी थी. पर अब उनके नए वीडियो ने सिकंदर फैन्स की टेंशन बढ़ा दी है.

क्या ईद पर नहीं आएगी सलमान की सिकंदर?

यूं तो सिकंदर के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग रुकने के बाद एक और अपडेट आया था. इसमें कहा गया था कि शूट कैंसिल नहीं हुआ है, काम चल रहा है. लेकिन रश्मिका मंदाना के दिए अपडेट के मुताबिक, उनका हिस्सा अटका हुआ है. जब वो लौटेंगी, तब ही इसे पूरा किया जाएगा. अब नए वीडियो में वो एयरपोर्ट में दिखाई दे रही हैं. इसमें वो व्हीलचेयर पर बैठकर जाती नजर आईं. जैसे ही रश्मिका मंदाना गाड़ी से उतरी, वो एक पैर से कूदकर व्हीलचेयर पर बैठ गईं.

इस दौरान रश्मिका मंदाना ने हैट से चेहरा भी छिपाया हुआ था. जिस तरह से एक्ट्रेस दिखी हैं, ऐसे में उन्हें पूरी तरह से ठीक होने में अभी कुछ और हफ्तों का वक्त लगेगा. अब ‘सिकंदर’ के मेकर्स क्या प्लान कर रहे हैं. मार्च में ही ईद है, ऐसे में पोस्ट प्रोडक्शन, बदलाव, प्रमोशंस समेत कई बड़े काम बचे हुए हैं. अगर रश्मिका मंदाना का हिस्सा वक्त पर शूट नहीं हुआ, तो फिर फिल्म की रिलीज अटक सकती है. हाल ही में रश्मिका की फिल्म पुष्पा 2 ने 1800 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. अब वो सिकंदर में दिखाई देंगी.

क्या रश्मिका का इंतजार करेंगे मेकर्स?

अगर रश्मिका को ठीक होने में एक महीना और लगा, तो मेकर्स क्या करेंगे. क्या उनके सीन्स के बिना ही फिल्म को फाइनल करने की प्लानिंग होगी, या फिर फिल्म को आगे के लिए पोस्टपोन किया जाएगा. दरअसल रश्मिका मंदाना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसने फैन्स की टेंशन बढ़ा दी है. तरह-तरह के सवाल किए जा रहे हैं. ऐसा भी पूछा गया है कि क्या सिकंदर ईद पर नहीं आएगी? अब मेकर्स ही कुछ कंफर्म कर सकते हैं. उनके अपडेट का सबको इंतजार है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शाजापुर कलेक्ट्रेट में महिला बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न     |     शाजापुर कलेक्टर सुश्री बाफना ने बाल-मृत्यु दर कम करने की समीक्षा की     |     शाजापुर नप में शिकायत निवारण समिति की बैठक संपन्न     |     शुजालपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न     |     शिवपुरी में तेज रफ्तार कार खेत में पलटी, ग्रामीणों ने ड्राइवर की बचाई जान     |     बियर से भरे ट्राले में अचानक लगी आग, लाखों रुपए का नुकसान     |     भोपाल में ससुर ने बहू पर कर दी फायरिंग, जानिए क्या है पूरा मामला     |     सड़क हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, 8 दिन पहले हुई थी एक की शादी, दूसरे की 23 मई को होनी थी, मातम में बदली खुशियां     |     सड़क हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, 8 दिन पहले हुई थी एक की शादी, दूसरे की 23 मई को होनी थी, मातम में बदली खुशियां     |     छत्तीसगढ़ के मुलुगु में बारुदी सुरंग में विस्फोट, तीन पुलिसकर्मी शहीद     |