मक्सी. उज्जैन जिले के आनंदखेड़ी गांव में नागदेवता और तेजाजी महाराज की प्राण प्रतिष्ठा का यह आयोजन पूरे क्षेत्र में श्रद्धा और आस्था का केंद्र बना। जयपुर, राजस्थान से विशेष रूप से लाई गई इन मूर्तियों का ग्रामीणों द्वारा बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था। रविवार को साकरी जोड़ पर से मूर्ति लेने के लिए सैकड़ों श्रद्धालु पहुंचे, जहां से यह मूर्तियां डीजे और ढोल-नगाड़ों के साथ भव्य चल समारोह के रूप में आनंदखेड़ी लाई गईं। जुलूस में 50 से अधिक ट्रैक्टर और बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। जगह-जगह पर लोगों ने इस पवित्र मूर्ति और जुलूस का स्वागत किया।
आनंदखेड़ी गांव की विशेषता :-
आनंदखेड़ी अपनी कम आबादी के बावजूद धार्मिक और सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए प्रसिद्ध है। गांव में कई भव्य मंदिर हैं, जिन्हें ग्रामीणों ने अपने सहयोग से बनाया है। यहां के देवनारायण भगवान के मंदिर में दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं और अपनी मन्नतें मांगते हैं। भक्तों की मान्यता है कि यहां मांगी गई मन्नतें पूरी होती हैं। मन्नत पूरी होने पर भक्त यहां भंडारे और अन्य दान-पुण्य करते हैं, जिससे इस गांव की धार्मिक प्रतिष्ठा और बढ़ जाती है।
उक्त जानकारी मोहन पटेल द्वारा प्राप्त हुई ।