इंटरनल मैटर या बाहरी हमला… सैफ अली पर अटैक के 5 अनसुलझे सवाल, पुलिस हटा पाएगी पर्दा?

सैफ अली खान पर हमले के 60 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. जांच में पुलिस की 35 टीम जुटी है. पुलिस इस हत्याकांड में 2 गुत्थियों को सुलझाने में जुटी है. पहला, आरोपी कौन है और कैसे फ्लैट के अंदर आया और दूसरा हमला करने का मकसद क्या था?

सैफ पर हमले से जुड़े पुलिस की जांच में अब तक जो शुरुआती तथ्य मिले हैं, उसने इस केस और भी ज्यादा उलझा दिया है. एक-दो नहीं अब कम से कम 5 ऐसे अनसुलझे सवाल हैं, जिसका जवाब खोजना पुलिस के लिए भी आसान नहीं है.

सवाल- 1: हाईटेक सोसाइटी में किस रास्ते से गया चोर?

सैफ अली खान जिस सतगुरु शरण अपार्टमेंट में रहते हैं, उसकी गिनती बांद्रा के हाईटेक सोसाइटी में होती है. सोसाइटी के अंदर जाने के लिए रहने वालों की अप्रूवल की जरूरत होती है. इतना ही नहीं, जाने वाले को गेट पर अपने हाथ या आंख का निशान भी देना होता है.

हमलावर को लेकर अब तक इस सवाल का जवाब नहीं मिल पाया है कि वो अंदर कैसे गया? पुलिस को अब तक जो 2 सीसीटीवी फुटेज मिला है, उसमें हमलावर सीढ़ियों पर नजर आ रहा है. इसी सीसीटीवी फुटेज को देखकर पुलिस बस अनुमान लगा रही है.

पुलिस सूत्रों ने स्थानीय पत्रकारों से कहा है कि अब हमलावर आरोपित को गिरफ्तार करने के बाद ही पता चल पाएगा कि वो अंदर कैसे घुसा?

सवाल-2: 30 मिनट अंदर तो पुलिस-गार्ड को खबर क्यों नहीं?

अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस ने स्थानीय पुलिस और जांच अधिकारियों के हवाले से बताया है कि हमलावर चोर सैफ के घर के अंदर करीब 30 मिनट तक था. इसी दौरान दोनों के बीच हाथापाई भी हुई. सैफ की सोसाइटी का जो फुटेज सामने आया है, उसके मुताबिक हमलावर करीब 55 मिनट तक पूरे सोसाइटी में रहा है.

सीसीटीवी के मुताबिक हमलावर चोर रात के 1 बजकर 37 मिनट पर सीढ़ी के ऊपर चढ़ता दिख रहा है. वहीं रात के 2 बजकर 33 मिनट पर वारदात को अंजाम देकर उसे उतरता देखा जा रहा है.

सवाल उठ रहा है कि इतने देर तक उसे सोसाइटी और फ्लैट में रहने पर भी किसी को भनक कैसे नहीं लगी? वहीं हमलावर ने हमला के बाद खुद को अंदर कैद कर लिया. सवाल यह भी है कि लोगों ने उसे बाहर से बंद क्यों नहीं किया?

पुलिस और गार्ड को भी जानकारी नहीं देने को लेकर सवाल उठ रहे हैं.

सवाल-3: क्या सिर्फ चोरी वारदात का मकसद था?

वारदात को लेकर अब तक 2 थ्योरी सामने आई है. पहला, पुलिस ने सैफ के नौकरानी के हवाले से लिखा है कि चोर ने उससे 1 करोड़ रुपए की मांग की. दूसरा चोर पहले सैफ के बेटे की तरफ आगे बढ़ा, जिस पर सैफ आग बबूला हो गए?

अब इसमें दो सवाल है. करीना कपूर का कहना है कि चोर ने किसी भी गहने को नहीं लिया. यानी चोर इस मकसद से तो आया ही नहीं था कि चोरी करना है. क्या चोरी करने वाला व्यक्ति किसी से रंगदारी या पैसा मांगेगा?

दूसरा सवाल चोर की संख्या को लेकर है. चोर आम तौर पर अकेले चोरी करने नहीं जाता है. वो भी इस तरह के हाईटेक सोसाइटी में. सवाल उठ रहा है कि आखिर क्या चोर के समर्थन में बाहर कोई और इंतजार कर रहा था या चोर को कोई इंटर्नल सपोर्ट मिला हुआ था?

सवाल-4: एक चोर से नहीं जीत पाए 5 लोग?

अब तक जो जानकारी है, उसके मुताबिक हमलावर चोर जब घर में घुसा तो उस वक्त सैफ अली खान, उनका एक पुरुष नौकर और 3 महिला नौकर घर में मौजूद थी. यही 5 लोग हमलावर चोर से उलझे भी.

वहीं हमलावर चोर के पास सिर्फ एक चाकू था, जिससे उसने सैफ पर वार किया. इतना ही नहीं, चोर ने खुद को घर में कैद भी कर लिया. सवाल यह उठ रहा है कि क्या एक चोर से 5 लोग नहीं जीत पाए?

वहीं चोर जब बंद कमरे से भागा, तब मौजूद लोगों ने शोर क्यों नहीं मचाया? वहीं नौकरानी का कहना है कि चोर को उसने बाथरूम से आते देखा. सवाल यह है कि चोर बाथरूम में गया कैसे?

क्या चोर ने बाथरूम में जाने के लिए बाहर का रास्ता अपनाया?

सवाल-5: सोसाइटी से निकलकर चोर किस रास्ते भागा?

यह भी सवाल है कि आखिर सोसाइटी से निकलकर चोर किस रास्ते भागा है? टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस यह भी जान पा रही है कि सोसाइटी से बाहर निकलकर चोर किस रास्ते भागा? इसकी वजह इलाके में सीसीटीवी कैमरे का न हो पाना है.

वहीं सवाल यह भी है कि हमलावर घर से निकलने के बाद क्या अकेले भागा या उसके साथ कोई और भी शख्स मौजूद था?

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देश पर आरटीओ द्वारा चलाया जा रहा है जनजागरूकता अभियान,15 वाहनों पर कार्यवाही कर 49 हजार रुपये का वसूला जुर्माना     |     बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पहल की 10वीं वर्षगांठ पर कार्यक्रम का आयोजन     |     स्वसहायता समूहों के संगठन के मसाला इकाई का शुभारंभ     |     विभिन्न ग्रामों का भ्रमण कर shajapur कलेक्टर ने कार्यों का निरीक्षण किया     |     भारत को बचाने के लिए फारूक अब्दुल्ला ने बताए उपाए, 370 पर भी कही ये बात     |     बोकारो के जंगलों में एनकाउंटर, महिला समेत दो नक्सली ढेर     |     जम्मू के इस गांव में फैली रहस्यमयी बीमारी, 17 की मौत, corana जैसे हालात, इलाका कंटेनमेंट जोन घोषित     |     बस में महिला के पर्स में हाथ डाल रहा था जेबकतरा, कंडक्टर ने रोका तो मार दिया चाकू;     |     सरकार की अपील पर कलकत्ता हाई कोर्ट बोला- पहले CBI,पीड़ित परिवार और दोषी को सुनेगा     |     पूरे परिवार का किया पिंडदान, फिर बनीं महामंडलेश्वर… कहानी ममता वशिष्ठ की     |