शाजापुर
——
कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने आज अकोदिया क्षेत्र के ग्राम पटलावदा, कोहलिया, रानी बड़ोद का भ्रमण कर प्रगतिशील कृषकों से खेती में अपनाई जाने वाली तकनीकों की जानकारी ली। कलेक्टर सुश्री बाफना ने ग्राम कोहलिया का भ्रमण कर कृषक श्री गुलाबसिंह मेवाड़ा के खेत पर कृषि विभाग द्वारा राष्ट्रीय खा़द्य सुरक्षा मिशन के अंतर्गत दलहल योजना में डाले गए मसूर फसल प्लांट का निरीक्षण किया। यहां आरवीएल-11-6 प्रजाति किस्म की मसूर लगाई गई है। इसी तरह ग्राम कोहलिया में ही किसान श्री महिपाल सिंह मेवाड़ा के खेत पर कृषि विभाग द्वारा प्रदान किये गये स्प्रिंकलर को देखा। ग्राम रानीबड़ोद में कलेक्टर ने संचालित किये जा रहे कस्टम हायरिंग सेंटर का भी निरीक्षण किया।
ग्राम पटलावदा में कलेक्टर ने कृषक श्री देवेन्द्र परमार द्वारा पीएमएफएमई योजना अंतर्गत डेयरी उद्योग का भी निरीक्षण किया। श्री देवेन्द्र परमार द्वारा अपने खेत पर पशुपालन के लिए एचएफ, साहीवाल तथा गिर नस्ल की 70 से 80 गाय पाली जा रही है। इन पशुओं से निकले हुए दूध से वे मावा एवं घी बनाकर विक्रय कर रहे हैं। वही दूध को भी खुद का ब्राण्ड बनाकर विक्रय कर रहे हैं। पशुओं से प्राप्त होने वाले गोबर से वे बायोगैस एवं सीएनजी भी बना रहे हैं। प्राप्त होने वाली स्लरी का उपयोग खाद के रूप में कर रहे हैं। इसी तरह कलेक्टर ने ग्राम पटलावदा के कृषक श्री खामसिंह परमार के पोलीहाऊस में लगाई गई खीरा फसल का भी अवलोकन किया। श्री खामसिंह परमार को उद्यानिकी विभाग द्वारा पोलीहाऊस लगाने के लिए अनुदान दिया गया है। श्री खामसिंह परमार ने बताया कि खीरा के विक्रय से उन्हें सारे खर्च काटकर एक सीजन में 7 से 8 लाख रूपये की बचत हो जाती है। इसी तरह कलेक्टर ने ग्राम पटलावदा के ही श्री गजेन्द्रसिंह कन्हैयालाल गवाटिया के खेत पर जाकर मल्चिंग पद्धति से लगाए गए लहसुन तथा संतरा, अमरूद एवं सीताफल की फसलों को देखा एवं कृषि विभाग द्वारा लगाए गए बायोगेस संयंत्र का भी निरीक्षण किया। कलेक्टर ने किसानों से उनके उत्पादों के विक्रय के लिए बाजार एवं प्राप्त होने वाले लाभ की जानकारी ली।
इसके पूर्व कलेक्टर ने अकोदिया में निर्माणाधीन सीएम राईज विद्यालय का भी निरीक्षण किया। कलेक्टर ने निर्माण ऐजेंसी को मार्च तक कार्य खत्म कर हस्तांतरित करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. विवेक दुबे से विद्यालय से संबंधित जानकारी भी ली।
भ्रमण के दौरान कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री विजय सिंह चौहान, उपसंचालक उद्यानिकी श्री मनीष चौहान, सहायक संचालक कृषि श्री राजेश चौहान, स्थानीय सरपंच श्री राहुल परमार भी उपस्थित थे।
CM Madhya Pradesh
Ministry of Agriculture & Farmer’s Welfare, Government of India
Department of Horticulture, Madhya Pradesh
Department of Agriculture, Madhya Pradesh
Jansampark Madhya Pradesh
@followers
#mpkisan
#kisan
#madhyapradesh
#collectorshajapur
#JansamparkMP
#shajapur
#शाजापुर