6 वार में से 2 गहरे…हमले के बाद अस्पताल में भर्ती सैफ अली खान की कैसी है स्थिति?

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमला हुआ है. सैफ बांद्रा के सतगुरु शरण में रहते हैं. उनके घर में सुबह करीब 3 बजे चोर घुस गया था. उसने उनपर वार किया. सैफ अली खान पर चाकू से 6 वार किए गए, जिसमें से 2 गहरे थे. हमले के बाद सैफ को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी स्थिति कैसी, इसपर अस्पताल ने जानकारी दी है.

लीलावती अस्पताल के सीईओ नीरज उत्तमानी ने कहा, सैफ के शरीर पर कुल छह घाव थे और उनमें से दो गहरे थे. उनकी रीढ़ की हड्डी के पास एक घाव है. हम उनका इलाज कर रहे हैं. न्यूरोसर्जन नितिन डांगे, कॉस्मेटिक सर्जन लीना जैन और एनेस्थेटिस्ट निशा गांधी उनका इलाज कर रहे हैं.

जांच में जुटी पुलिस

इस घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. क्राइम ब्रांच की टीम ने 3 कर्मचारियों को हिरासत में लिया है. क्राइम ब्रांच की टीम तीनों कर्मचारियों को पूछताछ के लिए ले गई है. तीनों सैफ की इमारत की सुरक्षा में तैनात थे. पुलिस ने सैफ अली खान के घर में काम करने वाले और सुरक्षा का काम करने वाले लोगों के मोबाइल फोन भी जब्त कर लिए हैं.

घटना पर अभिनेता सैफ अली खान की टीम ने एक आधिकारिक बयान जारी किया है. उसने सैफ के आवास पर चोरी के प्रयास की पुष्टि की है. फिलहाल अस्पताल में उनकी सर्जरी चल रही है. उन्होंने मीडिया और प्रशंसकों से धैर्य बनाए रखने का अनुरोध किया है.

सीसीटीवी और आसपास के इमारतों की जांच

पुलिस सैफ अली खान की बिल्डिंग के सीसीटीवी और आसपास की बिल्डिंगों के सीसीटीवी फुटेज चेक कर रही है. हमलावर कौन था, कहां से आया था और हमले का मकसद क्या था, इसकी जानकारी अभी तक पुलिस को नहीं मिल पाई है. रात में कुल 7 सिक्योरिटी गार्ड सैफ के घर में तैनात थे. घर के अंदर जाने के लिए 3 अलग-अलग गेट हैं.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

यातायात सुधार के लिए हटाया गया अतिक्रमण.     |     कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देश पर आरटीओ द्वारा चलाया जा रहा है जनजागरूकता अभियान,15 वाहनों पर कार्यवाही कर 49 हजार रुपये का वसूला जुर्माना     |     बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पहल की 10वीं वर्षगांठ पर कार्यक्रम का आयोजन     |     स्वसहायता समूहों के संगठन के मसाला इकाई का शुभारंभ     |     विभिन्न ग्रामों का भ्रमण कर shajapur कलेक्टर ने कार्यों का निरीक्षण किया     |     भारत को बचाने के लिए फारूक अब्दुल्ला ने बताए उपाए, 370 पर भी कही ये बात     |     बोकारो के जंगलों में एनकाउंटर, महिला समेत दो नक्सली ढेर     |     जम्मू के इस गांव में फैली रहस्यमयी बीमारी, 17 की मौत, corana जैसे हालात, इलाका कंटेनमेंट जोन घोषित     |     बस में महिला के पर्स में हाथ डाल रहा था जेबकतरा, कंडक्टर ने रोका तो मार दिया चाकू;     |     सरकार की अपील पर कलकत्ता हाई कोर्ट बोला- पहले CBI,पीड़ित परिवार और दोषी को सुनेगा     |