महाविद्यालय भवन निर्माण एक माह में पूर्ण कर हस्तांतरित करें- कलेक्टर सुश्री बाफना ने कलेक्टर ने गौलाना क्षेत्र का भ्रमण कर विभिन्न कार्यो को देखा

शाजापुर
—-
गौलाना में निर्माणाधीन शासकीय महाविद्यालय के भवन को एक माह में पूर्ण कर हस्तांतरित करने के निर्देश कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने आज गौलाना क्षेत्र के भ्रमण के दौरान निर्माण एजेंसी पीआईयू को दिए। कलेक्टर सुश्री बाफना ने आज बोलाई, गौलाना, बाड़ीगांव एवं सलसलाई का भ्रमण कर विभिन्न कार्यो का निरीक्षण किया।

ग्राम बोलाई में कलेक्टर सुश्री बाफना ने किताब घर जंक्शन एवं एफएलएन गतिविधियों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने किताब घर जंक्शन में युवाओं की उपस्थिति बढ़ाने के लिए कहा। उन्होंने सरपंच से कहा कि किताब घर जंक्शन सभी के लिए उपयोगी है विशेषकर युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मददगार रहेगा। युवाओं के लिए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पत्रिकाएं एवं किताबे यहां जंक्शन में रखी गई है। कक्षा 01 से 03 के लिए चल रही एफएलएन गतिविधियों का भी कलेक्टर ने निरीक्षण किया। यहां बच्चों की शैक्षणिक गुणवत्ता में गुणात्मक सुधार के लिए शिक्षक को अतिरिक्त कक्षा लगाने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि बच्चों का शैक्षणिक स्तर ठीक है इसे और सुधारा जाना चाहिए। सरपंच श्री अशोक पाटीदार से कलेक्टर ने कहा कि वे विद्यालयों का निरीक्षण करते रहे और गुणवत्ता सुधार के लिए शिक्षको को निर्देशित भी करें।
———
राजस्व महाअभियान 3.0 के कार्यो का निरीक्षण
———
कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने ग्राम बोलाई, बाड़ीगांव एवं सलसलाई में राजस्व महाअभियान 3.0 के कार्यो का निरीक्षण कर ग्रामीणों के नक्शा तरमीम, आरओआर- आधार लिंकिंग, ईकेवायसी, पीएम किसान लिंकिंग आदि कार्यो का निरीक्षण कर प्रगति लाने के निर्देश दिए।

आंगनवाड़ी केन्द्र में संचालित प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा का निरीक्षण

कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने गौलाना के आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक 01 का निरीक्षण कर यहां संचालित प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा कार्य का निरीक्षण किया। उल्लेखनीय है कि जिले में 200 आंगनवाड़ी केन्द्रों पर प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा (ईसीसीई) देने का कार्य शुरू किया गया है। कलेक्टर ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती मनीषा सौराष्ट्रीय को गतिविधियों में तेजी लाने तथा आंगनवाड़ी के बच्चों के लिए आवश्यक खिलौने की मांग प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। साथ ही कलेक्टर ने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आशा कार्यकर्ता से ग्राम में होने वाली बाल मृत्यु की जानकारी लें और बालमृत्यु दर कम करने के लिए किये जाने वाले उपायों की जानकारी गर्भवती माताओं को दें। साथ ही कलेक्टर सुश्री बाफना ने ग्राम बाड़ीगांव में मनरेगा योजना के तहत श्रीराम पिता बलदेव सिंह धनगर के खेत पर बने खेत तालाब का भी निरीक्षण किया।

इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री संतोष टैगोर, अनुविभागीय अधिकारी गौलाना श्री सत्येन्द्र प्रसाद सिंह, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री वीएस चौहान, सीईओ जनपद मो.बड़ोदिया श्री अमृतराज सिसोदिया भी मौजूद थे।

CM Madhya Pradesh
Department Of Women Child Development, Madhya Pradesh
Department Of Revenue, Madhya Pradesh
Department of Higher Education, Madhya Pradesh
Department of School Education, Madhya Pradesh
Jansampark Madhya Pradesh
@followers

#madhyapradesh
#मुख्यमंत्री_जनकल्याण_अभियान
#collectorshajapur
#shajapur
#शाजापुर

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

आगामी कार्यक्रमों को लेकर भाजपा की जिला स्तरीय कामकाजी बैठक सम्पन्न     |     अग्नि और सूर्य की साक्षी में महाकाल मंदिर में 17 फरवरी से शिव नवरात्र     |     इंदौर-हरदा हाईवे से सीधे जुडेंगे 16 गांव, 8 लेन में बन रही सड़क का 50% काम हुआ पूरा     |     एमपी-यूपी सीमा पर 8 घंटे में तय हो रही 20 किमी की दूरी, प्रयागराज जाने वाहनों की लंबी लाइन     |     पैसे पांच गुना करने का लालच देकर ठगी करने वाली महिला को सिंगरौली पुलिस ने पकड़ा     |     खरगोन में फायरिंग रेंज में चरवाहे को लगे गोली के छर्रे, अस्पताल में इलाज जारी     |     खरगोन में जादू – टोने के शक में छोटे भाई ने बड़े भाई को उतार दिया मौत के घाट     |     पत्नी को जुए में हारा पति! बोला- अगर साथ रहना चाहती है तो पैसे दो, इंकार करने पर प्राइवेट पार्ट में लगाया करंट     |     आचार्य शंकर ने सनातन धर्म और सांस्कृतिक एकता के लिए जो कार्य किया, वह सदैव पूजनीय रहेगा” : CM मोहन यादव     |     दादी के साथ सोई थी, रात में उठाकर ले गया हैवान, रेप के बाद जंगल में छोड़ा; दरिंदगी के 6 दिन बाद मूक-बधिर लड़की की मौत     |