ग्वालियर में पिता ने बेटी को गोली मारकर उतार दिया मौत के घाट, तीन दिन बाद होने वाली थी शादी

ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में एक व्यक्ति ने अपनी 20 वर्षीय बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी। पिता हत्या के बाद 10 मिनट तक पिस्टल और कट्टा लहराता रहा। इस घटना की सूचना के बाद ग्वालियर एसपी धर्मवीर सिंह और सीएसपी नागेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और मामले की विवेचना की जा रही है। दरअसल ग्वालियर के गोले का मंदिर थाना क्षेत्र के आदर्श नगर की रहने वाली तनु गुर्जर (20) के पिता महेश ढाबा चलाते हैं।

तनु की 18 जनवरी को शादी होनी थी। मंगलवार रात करीब 8 बजे अचानक महेश गुस्से से तमतमाता हुआ पहुंचा और पिस्टल से उसके चेहरे पर गोली मार दी। युवती की मर्जी के बिना यह शादी हो रही थी, इसको लेकर विवाद चल रहा था और बुधवार को हल्दी का कार्यक्रम होना था। बताया जा रहा है कि महेश को बहुत गुस्सा आता था। और जब लड़की ने शादी करने से मना किया तो उसने अपनी ही बेटी को मौत के घाट उतार दिया।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और आरोपी पिता को पकड़ लिया है। पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी। हत्या करने के बाद पिता कहीं भागा नहीं, तनु के चेहरे पर आरोपी ने गोली मारी है, जिससे उसका चेहरा भी पूरी तरह से बिगड़ चुका था।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

कांग्रेस कद्दू भी नहीं फोड़ पाई… दिल्ली चुनाव नतीजों पर शिवसेना ने ‘सामना’ से साधे कई निशाने     |     माघ पूर्णिमा से पहले महाकुंभ में महाजाम, पड़ोसी जिलों में भी गाड़ियों की कतारें, प्रयागराज से घर पहुंचने के क्या है समाधान?     |     आगामी कार्यक्रमों को लेकर भाजपा की जिला स्तरीय कामकाजी बैठक सम्पन्न     |     अग्नि और सूर्य की साक्षी में महाकाल मंदिर में 17 फरवरी से शिव नवरात्र     |     इंदौर-हरदा हाईवे से सीधे जुडेंगे 16 गांव, 8 लेन में बन रही सड़क का 50% काम हुआ पूरा     |     एमपी-यूपी सीमा पर 8 घंटे में तय हो रही 20 किमी की दूरी, प्रयागराज जाने वाहनों की लंबी लाइन     |     पैसे पांच गुना करने का लालच देकर ठगी करने वाली महिला को सिंगरौली पुलिस ने पकड़ा     |     खरगोन में फायरिंग रेंज में चरवाहे को लगे गोली के छर्रे, अस्पताल में इलाज जारी     |     खरगोन में जादू – टोने के शक में छोटे भाई ने बड़े भाई को उतार दिया मौत के घाट     |     पत्नी को जुए में हारा पति! बोला- अगर साथ रहना चाहती है तो पैसे दो, इंकार करने पर प्राइवेट पार्ट में लगाया करंट     |