भोपाल से गुजरेंगी 22 कुंभ स्पेशल ट्रेनें, देखिए लिस्ट, जानिए टाइमिंग और स्टॉपेज की पूरी जानकारी

भोपाल। प्रयागराज महाकुंभ मेला के अवसर पर भारतीय रेलवे ने यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए भोपाल मंडल से होकर कई विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इन विशेष ट्रेनों का ठहराव भोपाल स्टेशन सहित मंडल के अन्य प्रमुख स्टेशनों पर भी होगा, जिससे श्रद्धालुओं को महाकुंभ मेला तक आसानी से यात्रा करने का मौका मिलेगा।

भोपाल मंडल के एसीएम व पीआरओ नवल अग्रवाल ने बताया कि रेलवे द्वारा ये विशेष ट्रेनें यात्रियों की यात्रा को और अधिक आरामदायक और सुविधाजनक बनाने के लिए चलायी जा रही हैं। इन ट्रेनों के ठहराव में भोपाल, संत हिरदाराम नगर, इटारसी और अन्य प्रमुख स्टेशन शामिल हैं।

भोपाल-बीना मेमू ट्रेन शुरू, यात्रियों को मिलेगी राहत

इस बीच, भोपाल से खबर है कि लंबे इंतजार के बाद भोपाल और बीना के बीच चलने वाली मेमू ट्रेन सेवा 14 जनवरी से फिर से शुरू हो गई है। इस ट्रेन को पिछले साल 28 दिसंबर से महाकुंभ के दौरान रैक भेजने के कारण रेलवे द्वारा रद कर दिया गया था।

बीते कुछ दिनों में भोपाल से बीना और इसके आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के यात्रियों ने इस फैसले का विरोध किया, जिसके बाद रेलवे ने अपना निर्णय वापस लेते हुए ट्रेन सेवा को फिर से शुरू करने का फैसला लिया है। 14 जनवरी से ट्रेन 61631-61632 भोपाल-बीना-भोपाल पैसेंजर और ट्रेन 11605-11606 भोपाल-बीना-भोपाल एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय पर चल रही है।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

डॉ रवि पांडे बने शाजापुर भाजपा जिलाध्यक्ष, आदेश जारी वीडियो देखें     |     12वीं छात्रा के घर के सामने सब्जी का ठेला लगाता था, बात करने की फिराक में रहता था, घर में घुसकर की छेड़खानी     |     शादी के बाद जूठन से चोक हो गईं 193 साल पुराने गोपाल मंदिर की नालियां… गंदगी के बीच हुई सुबह की आरती     |     4 संतान पैदा वाले ब्राह्मण दंपती को एक लाख; इंदौर में परशुराम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष की घोषणा     |     ‘PWD अधिकारी के मेरी पत्नी से संबंध, शिकायत करने पर बोला- तू मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता’, युवक के आरोप पर भोपाल में हड़कंप     |     ‘ज्योतिरादित्य अभी बच्चे हैं, माधवराव को मैं और अर्जुन कांग्रेस में लाए थे’… दिग्विजय सिंह और सिंधिया के बीच जुबानी जंग और तेज     |     मकर संक्रांति पर पतंगबाजी का क्रेज, लेकिन चाइनीज मांझे का खाैफ भी… इस बीच जारी है कोडवर्ड का खेल     |     भोपाल से गुजरेंगी 22 कुंभ स्पेशल ट्रेनें, देखिए लिस्ट, जानिए टाइमिंग और स्टॉपेज की पूरी जानकारी     |     सिंधिया के लिए बदल गए भाजपा के नियम! चर्चा में शिवपुरी जिला अध्यक्ष… भाजपा विधायक कर रहे विरोध     |     मंदसौर में नशीली दवा बनाने वाली प्रयोगशाला का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार     |