खजराना पुलिस ने चायनीज माँजा/डोर की खरीदी बिक्री करने वाले दो आरोपियो को पकड़ा*

इन्दोर।।
थाना खजराना पुलिस ने आरोपियो से जप्त किया 14 चायनीज माँजा /रोल
।।।।।।
घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि आगामी त्यौहारो को ध्यान मे रखते हुए इंदौर शहर मे चायनीज एवं घातक प्रकार के माँजा के अवैध रुप से क्रय विक्रय नियंत्रण हेतु उक्त प्रकार के माँजा खरीदने बेचने वाले व्यक्तियो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा प्रतिबंधात्मक आदेश क्र /पु .आ /इं/न्यायालय /218/ दिनांक 05/12/24 का जारी कर किया गया है इसी तारतम्य मे वरिष्ठ अधिकारीगण श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदय श्री संतोष कुमार सिंह , श्रीमान अतिरिक्त पुलिस आयुक्त महोदय श्री अमित सिंह , श्रीमान पुलिस उपायुक्त महोदय श्री अभिनय विश्वकर्मा , श्रीमान अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त महोदय श्री अमरेंद्र सिंह , श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त महोदय श्री कुंदन मंडलोई द्वारा दिये गये निर्देशो के अनुक्रम मे थाना प्रभारी खजराना श्री मनोज सिंह सैंधव द्वारा थाना क्षेत्र मे अवैध रुप से चायनीज माँजा की क्रय विक्रय को रोकने एवं कार्यवाही हेतु संदिग्धो की लगातार चैकिंग हेतु थाना स्टाफ की एक टीम बनाकर थाना क्षेत्र मे रवाना की गई । वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशो के पालन मे पूरी टीम द्वारा क्षेत्र मे सूचना तंत्र सक्रिय किया जिसे जानकारी मिली की सूरज नगर में दो व्यक्ति अलग दुकानों पर प्लास्टिक के थैले में प्रतिबंधित चायनीज धागा बेच रहे है जिसे पुलिस टीम द्वारा पकड़ा नाम पता पूछते (1) संतोष कौशल पिता हरि सिंह कौशल उम्र 38 साल निवासी 74 सूरज नगर इन्दौर बताया जिससे 06 रोल चायनीज़ धागा क़ीमत 1200 जप्त कर अप. क्र 28/25 धारा 223 बीएनएस एवं (2) विवेक पांचाल पिता महेश पांचाल उम्र 22 साल निवासी 1 बी सूरज नगर खजराना इंदौर रहना बताया जिससे चायनीज धागा 08 रोल कुल कीमत 1600 रुपये का जप्त किया कर अप.क्र.29/25 धारा 223 बीएनएस का कायम कर विवेचना मे लिया गया । प्रकरण सदर मे उक्त आरोपीगण से शहर मे इस प्रकार के चायनीज एवं घातक मांजा की खरीदी बिक्री करने वाले अन्य लोगो के संबंध मे पूछताछ जारी है ।
उक्त सराहनीय कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरी. मनोज सिंह सैंधव , उनि. अजय कुशवाह, उनि संदीप पटेल , प्र.आर. लोकेंद्र सिंह, आर. शशांक,आर प्रदीप, म.आर सुमन की सराहनीय भूमिका रही ।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सीजेएम ने जिला जेल का औचक निरीक्षण किया — बंदियों को बताए उनके अधिकार     |     बाल विवाह रोकथाम के लिए कार्यशाला का आयोजन हुआ     |     शाजापुर,,खाद्य पदार्थों के नमूने लिए,नमूने अवमानक/मिथ्याछाप पाए जाने पर पाँच प्रकरण बनाए     |     शाजापुर,,सोशल साईट्स पर आपत्तिजनक संदेशों, धार्मिक भावना भड़काने वाले पोस्ट करने पर होगी कार्रवाई     |     हत्या के 3 आरोपीयों को आजीवन कारावास व जुर्माना     |     थाना खाचरौद एवं थाना भाटपचलाना की संयुक्त कार्यवाही। पुलिस टीम द्वारा डकैती की योजना बना रहे बदमाशो को वारदात से पहले ही किया गिरफ्तार     |     फॉर्मर रजिस्ट्री में शाजापुर जिला प्रथम स्थान पर     |     खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण कर कलेक्टर ने किसानों के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिये     |     आगामी त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए शाजापुर पुलिस द्वारा निकाला गया फ्लैग मार्च     |     कोतवाली पुलिस को मिली सफलता दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफतार     |