शाहरुख-सलमान के साथ काम कर चुके टीकू तलसानिया को आया हार्ट अटैक, एक्टर की हालत गंभीर

हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर टीकू तलसानिया को उनकी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग और यादगार किरादरों के लिए याद किया जाता है. टीकू तलसानिया से जुड़ी एक खबर सामने आई है. मशहूर एक्टर टीकू तलसानिया को हार्ट अटैक आया है. एक्टर को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. टीकू तलसानिया की हालत गंभीर बताई जा रही है. एक्टर से जुड़ी इस खबर के सामने आने के बाद उनके तमाम चाहने वाले चिंता में आ गए हैं. एक्टर 250 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं.

टेली चक्कर की एक रिपोर्ट के अनुसार, टीकू तलसानिया को मेजर हार्ट अटैक आया है. उनकी हालत भी काफी नाजुक बताई गई है. हालांकि अस्पताल में भर्ती होने के बाद से टीकू तलसानिया की हालत को लेकर कोई जानकारी अभी सामने नहीं आई है. खबर सामने आने के बाद हर कोई एक्टर के जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ कर रहा है और उनके अस्पताल से बाहर आने का इंतजार भी कर रहा है.

टीकू तलसानिया ने 250 से ज्यादा फिल्मों में किया काम

टीकू तलसानिया ने शाहरुख खान से लेकर सलमान खान तक के साथ फिल्मों में काम किया है. 90 के दशक में दिग्गज एक्टर कई बड़ी-बड़ी फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं. फिल्मों और टेलीविजन दोनों में अपने योगदान के लिए जाने जाने वाले तलसानिया सलमान खान और आमिर खान की फिल्म अंदाज अपना-अपना, शाहरुख खान की फिल्म देवदास, अक्षय कुमार की फिल्म स्पेशल 26 और मशहूर

छोटे पर्दे से की करियर की शुरुआत

टीकू तलसानिया ने अपने करियर की शुरुआक साल 1984 में टीवी शो ‘ये जो है जिंदगी’ से की थी. दो साल बाद, उन्होंने प्यार के दो पल, ड्यूटी और असली नकली जैसी फिल्मों से बॉलीवुड में कदम रखा. टीकू तलसानिया इंडस्ट्री के कई बड़े सितारों के साथ काम किया. अपनी अदाकारी से सभी को इंप्रेस करने के बाद एक्टर ने आगे चलकर ‘बोल राधा बोल’, ‘कुली नंबर 1’, ‘राजा हिंदुस्तानी’, ‘हीरो नंबर 1’ और ‘बड़े मियां छोटे मियां’ जैसी फिल्मों में भी काम किया. अपने काम और लगातार फिल्में करने के चलते टीकू तलसानिया घर-घर में एक नामी चेहरा बन गए हैं.

टीवी शो उतरन जैसी कई बड़े-बड़े प्रोजेक्ट्स में अपनी अदाकारी का दम दिखा चुके हैं. एक्टर ने 250 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देश पर आरटीओ द्वारा चलाया जा रहा है जनजागरूकता अभियान,15 वाहनों पर कार्यवाही कर 49 हजार रुपये का वसूला जुर्माना     |     बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पहल की 10वीं वर्षगांठ पर कार्यक्रम का आयोजन     |     स्वसहायता समूहों के संगठन के मसाला इकाई का शुभारंभ     |     विभिन्न ग्रामों का भ्रमण कर shajapur कलेक्टर ने कार्यों का निरीक्षण किया     |     भारत को बचाने के लिए फारूक अब्दुल्ला ने बताए उपाए, 370 पर भी कही ये बात     |     बोकारो के जंगलों में एनकाउंटर, महिला समेत दो नक्सली ढेर     |     जम्मू के इस गांव में फैली रहस्यमयी बीमारी, 17 की मौत, corana जैसे हालात, इलाका कंटेनमेंट जोन घोषित     |     बस में महिला के पर्स में हाथ डाल रहा था जेबकतरा, कंडक्टर ने रोका तो मार दिया चाकू;     |     सरकार की अपील पर कलकत्ता हाई कोर्ट बोला- पहले CBI,पीड़ित परिवार और दोषी को सुनेगा     |     पूरे परिवार का किया पिंडदान, फिर बनीं महामंडलेश्वर… कहानी ममता वशिष्ठ की     |